20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लिए बेहतर काम कर रहा रोटरी

आयोजन. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल का पदस्थापन दिवस समारोह, ग्रामीण एसपी ने कहा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल का द्वितीय पदस्थापन समारोह रविवार को एक होटल में हुआ. मौके पर पूर्व जिलापाल संजय खेमका ने नवनिर्वाचित बलराम अग्रवाल को अध्यक्ष, राहुल गोयल को सचिव व नितेश बुबना को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी. धनबाद […]

आयोजन. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल का पदस्थापन दिवस समारोह, ग्रामीण एसपी ने कहा

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल का द्वितीय पदस्थापन समारोह रविवार को एक होटल में हुआ. मौके पर पूर्व जिलापाल संजय खेमका ने नवनिर्वाचित बलराम अग्रवाल को अध्यक्ष, राहुल गोयल को सचिव व नितेश बुबना को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी.
धनबाद : समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि रोटरी क्लब समाज के लिए बेहतर काम कर रहा है. मात्र 18 माह में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेंद्र नरूला के स्वागत भाषण से हुआ. दीपक कनोड़िया ने पिछले एक वर्ष के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया. इस मौके पर सहेली सेंटर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्रशिक्षक पूनम कुमार ‌एवं अंशुल नरूला को सम्मानित किया गया. मेडिकल क्षेत्र के लिए डॉ विभाष सहाय एवं दिवेन तिवारी को सम्मानित किया गया.
सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विनित तुलस्यान, मनीष तायल, बलराम अग्रवाल, अमरेश सिंह, विक्रम सिंह को सम्मान दिया गया.
बलराम अध्यक्ष, राहुल सचिव व नितेश कोषाध्यक्ष बने
पूनम कुमार, अंशुल नरूला, डॉ विभाष सहाय, दिवेन तिवारी व अन्य सम्मानित
बच्चों ने प्रस्तुति से बांधा समां
ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने स्वागत गान सुनाया. सुशांत कुमार ने अपनी प्रेरणादायक कविता ‘हम चले उस ओर जहां शहीदों के मेले लगते हैं’ से समां बांध दिया. ब्लाइंड स्कूल के बच्चों एवं सहेली सेंटर की लड़कियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बुलेटिन का विमोचन किया गया.
दवा दोस्त के लिए 2.51 लाख की घोषणा
धनबाद शहर में जेनरिक दवाओं का वितरण केंद्र दवा दोस्त शुरू होगा. सेठ हरदेव राम मिताथविया ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने दवा दोस्त की स्थापना के लिए 2,51,000 रु देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें