थंडरिंग की आशंका से घंटों गुल रही बिजली

धनबाद : शहरी क्षेत्र में शनिवार को चार घंटे तक बिजली गुल रही. पूर्वाह्न डेढ़ घंटे, दोपहर में एक घंटे और शाम में फिर एक घंटे बिजली कटी. ऊर्जा विभाग के अनुसार सुबह में 10 बजे से 11. 40 तक, 11.50 से एक बजे तक और फिर शाम में तीन बजे से साढ़े चार बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:09 AM
धनबाद : शहरी क्षेत्र में शनिवार को चार घंटे तक बिजली गुल रही. पूर्वाह्न डेढ़ घंटे, दोपहर में एक घंटे और शाम में फिर एक घंटे बिजली कटी. ऊर्जा विभाग के अनुसार सुबह में 10 बजे से 11. 40 तक, 11.50 से एक बजे तक और फिर शाम में तीन बजे से साढ़े चार बजे तक बिजली गुल रही. थंडरिंग की आशंका से डीवीसी ने शेडिंग की.
पुटकी क्षेत्र में बारिश के साथ थंडरिंग भी हो रही थी. इसी तरह दोपहर में भी बिजली कड़कने के कारण ऊर्जा विभाग ने एहतियात के तौर पर शट डाउन कर दिया. मैथन के इंटकवेल में मेंटेनेंस वर्क के कारण शनिवार को जलापूर्ति बाधित रही. वहां शुक्रवार को सुबह पौने 10 बजे से काम शुरू हुआ और रात 10 बजे तक चला. उसके बाद ही वहां से भेलाटांड़ के लिए पानी छोड़ा गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार देर से पानी आने के कारण शनिवार को दिन भर में भी सभी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हो सकी. शाम छह बजे तक गांधी नगर, पुलिस लाइन, स्टील गेट एवं भूली में जलापूर्ति नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version