धनबाद : शताब्दी में पथराव से घायल हुए पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय
धनबाद. रांची से धनबाद आ रहे भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय मंगलवार को घायल हो गये. श्री पांडेय रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के इ वन बोग के 25 नंबर बर्थ पर आ रहे थे. इस दौरान बोकारो – चंद्रपुरा के बीच अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पत्थराव किया गया. इसमें […]
धनबाद. रांची से धनबाद आ रहे भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय मंगलवार को घायल हो गये. श्री पांडेय रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के इ वन बोग के 25 नंबर बर्थ पर आ रहे थे. इस दौरान बोकारो – चंद्रपुरा के बीच अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पत्थराव किया गया. इसमें उस बोगी का शीशा टूट गया और एक पत्थर उनके छाती पर आ कर लग गयी. वहीं ट्रेन धनबाद स्टेशन पर रूकते ही धनबाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अरुण राय ने उनका इलाज किया, इस दौरान उनका बीपी बढ़ा हुआ था. जबकि वह कपड़ा बदल कर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के नेता मुकेश पांडेय के नेतृत्व में कई तमाल राय, संतोष सिंह सहित कई कार्यकर्ता धनबाद स्टेशन पर पहुंच गये.
जोर आवाज हुआ और कई यात्री हुए घायल
यदुनाथ पांडेय ने बताया कि ट्रेन बोकारो से खुली और चंद्रपुरा की तरफ जा रही थी. इस दौरान बोकारो व चंद्रपुरा स्टेशन के बीच में अचानक जोर से आवाज हुआ तो देखा की मेरे सीट के पास का शीशा टूट गया और उसका पूरा टूटा शीशा मेरे शरीर में आ गया उसके बाद कुछ देर के लिए मैं शांत हो गया तभी दूसरा और तीसरा लगातार पथरबाजी होने लगा और उसमें से एक पत्थर मेरे छाती में लग गयी जिससे मुझे दर्द होने लगा, इस दौरान अगल बगल बैठे कुछ यात्रियों को भी पत्थर से चोट लगी है. श्री पांडेय ने तुरंत रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को फोन कर इसकी जानकारी देनी चाही लेकिन बात नहीं हो पायी उसके बाद उनके आप सचिव मनीष कुमार को इसकी जानकारी दी, वहीं उन्होंने बताया कि ट्रेन में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.
और हुई डॉक्टरी इलाज
ट्रेन शाम 5.40 बजे धनबाद स्टेशन पर रुकी, श्री पांडेय जैसे ही स्टेशन पर रुके, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने हाल चाल पूछने लगा. आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर उनका हाल चाल लिया. रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और बीपी जांच की, वहीं वह आगे कपड़ा बदले और उसके बाद उन्हें पूरी बात बतायी.