10 को बाजार समिति उपाध्यक्ष का चुनाव
धनबाद: कृषि बाजार समिति के उपाध्यक्ष पद का चुनाव दस फरवरी को होगा. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पर्षद के निदेशक अमलेंदु सिन्हा चुनाव पदाधिकारी होंगे. चयनित सात कृषकों में कोई भी कृषक उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. एक प्रस्तावक व एक समर्थक होना […]
धनबाद: कृषि बाजार समिति के उपाध्यक्ष पद का चुनाव दस फरवरी को होगा. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पर्षद के निदेशक अमलेंदु सिन्हा चुनाव पदाधिकारी होंगे. चयनित सात कृषकों में कोई भी कृषक उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
एक प्रस्तावक व एक समर्थक होना अनिवार्य है. अगर दो उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव आता है तो उसी दिन वोटिंग और विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
कौन-कौन वोटर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पणन सचिव, निर्वाचित कृषक छतीक लाल मरांडी, प्रकाश चौधरी, विशेश्वर प्रसाद सिंह, धरनीधर मंडल, समरेश सिंह चौधरी, गणोश चंद्र महतो, कृष्ण पद बाउरी, विकास कुमार कंधवे, रतन साव, जगदीश महतो (स्थानीय प्राधिकार), माया देवी (अध्यक्ष जिला परिषद), फूलचंद मंडल (सिंदरी विधायक), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व शाखा प्रबंधक एसबीआइ.
कृषि बाजार समिति के सचिव राम विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद द्वारा जारी अधिसूचना में जिनका नाम होगा, केवल वे ही उपाध्यक्ष पद के लिए वोट दे सकते हैं. कृषि बाजार समिति से को-ऑपरेटिव सोसाइटी संबद्ध नहीं होने के कारण मात्र 16 सदस्य ही वोटिंग करेंगे. उपाध्यक्ष पद के दो दावेदार : उपाध्यक्ष पद के लिए प्रकाश चौधरी व धरनीधर मंडल के नाम की जोरों से चर्चा है. दोनों अपने स्तर से कैंपेनिंग भी कर रहे हैं.