‘बरसो रे मेघा बरसो’ ने बांधा समां

यूनियन क्लब में सावन मेला. जगदीर सावन क्वीन व किरण लकी विनर यूनियन क्लब में रविवार को सावन मेला ‘बरसो रे मेघा बरसो’ सेलिब्रेट किया गया. उद्घाटन एसएसपी मनोज रतन चोथे की पत्नी पूनम, एसपी ग्रामीण की पत्नी नंदिता व एसडीओ की पत्नी सारिका संथालिया ने किया. धनबाद : कार्यक्रम में यूनियन क्लब के मेंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 4:38 AM

यूनियन क्लब में सावन मेला. जगदीर सावन क्वीन व किरण लकी विनर

यूनियन क्लब में रविवार को सावन मेला ‘बरसो रे मेघा बरसो’ सेलिब्रेट किया गया. उद्घाटन एसएसपी मनोज रतन चोथे की पत्नी पूनम, एसपी ग्रामीण की पत्नी नंदिता व एसडीओ की पत्नी सारिका संथालिया ने किया.
धनबाद : कार्यक्रम में यूनियन क्लब के मेंबर के साथ गेस्ट भी शामिल हुए. नृत्य-संगीत के साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम हुए. शॉपिंग भी हुई.
सावन क्वीन जगदीर व लक्की ड्रा विनर किरण : मेले में सावन क्वीन जगदीर कौर को चुना गया. इसके लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. पहले एक मिनट के अंदर बैलून फुलाने का कार्यक्रम था. जगदीर ने ज्यादा बैलून फूलाये. उसके बाद सिर पर कॉपी रख कर कैट वॉक करवाया गया. जगदीर ने इसमें भी बाजी मार ली. बाहर से आये लोगों की इंट्री फीस थी. उसमें लक्की विनर का चयन करना था. किरण अग्रवाल लक्की ड्रा की विनर बनी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राधा अग्रवाल, सरिता गुटगुटिया, नीता गुटगुटिया, पूनम केडिया, पूनम अग्रवाल, सुनीता रिटोलिया, दीपा तुलस्यान, मीनू, संगीता गोयल, पायल जैन, विभा, ममता लोधा, साधना, अन्नु, हेमा, सुनीता की मुख्य भूमिका थी.
राखी व गिफ्ट की हुई खरीदारी
18 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. त्योहार पर विशेष फोकस रख कई तरह के स्टॉल लगाये गये थे. इसमें भागलपुर की साड़ी, कोलकाता के गिफ्ट आइटम व राखी आदि थे. मेला में अाये लोगों ने रात तक जम कर खरीदारी की. कुल 11 स्टॉल लगाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version