समस्या: बारिश ने बिजली व्यवस्था को किया तार-तार, दो दिनों में आठ ट्रांसफॉर्मर जले
धनबाद : ट्रांसफाॅर्मर रिपेयरिग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) हीरापुर में 10 दिनों में 31 ट्रांसफॉर्मर जल कर आये. इधर, बारिश से पूरे शहर में चार से पांच घंटे बिजली कट रही है, लो वोल्टेज की शिकायत तो प्राय: हर क्षेत्र से आ रही है. कार्यपालक अभियंता आरएस राम ने बताया कि एक अगस्त से लेकर 11 अगस्त […]
धनबाद : ट्रांसफाॅर्मर रिपेयरिग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) हीरापुर में 10 दिनों में 31 ट्रांसफॉर्मर जल कर आये. इधर, बारिश से पूरे शहर में चार से पांच घंटे बिजली कट रही है, लो वोल्टेज की शिकायत तो प्राय: हर क्षेत्र से आ रही है. कार्यपालक अभियंता आरएस राम ने बताया कि एक अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक कुल 31 ट्रांसफाॅर्मर बनने के लिए आये हैं. कल सरायढेला क्षेत्र में दो, मुकुंदा से तीन, चीरागोड़ा एवं सिमलडीह का ट्रांसफॉर्मर जल गया.
भूली के लोग टीआरडब्लू में ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए अड़े रहे : इधर, भूली के लोग ट्रांसफॉर्मर लेने के लिए टीआरडब्ल्यू के बाहर खड़े रहे. उन लोगों का कहना था कि 12 दिनों से उनके यहां का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. वे लोग रोज आ रहे हैं. हर दिन यही कहा जाता है कि कल बना दिया जायेगा.
अनुकंपा कमेटी की बैठक : ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने शुक्रवार को अनुकंपा समिति की बैठक की. कुल आठ अभ्यर्थियों के कागजात की जांच की गयी. रांची बोर्ड मुख्यालय से जेबी सिंह आये थे. जीएम ने बताया कि उनलोगों के कागजात क्षेत्रीय स्तर पर जांच की जा रही है. इसके बाद से बोर्ड मुख्यालय उसे भेज दिया जायेगा.
दिन भर आवाजाही लगी रही बिजली की
जहां-जहां खराबी थी, वहां आज बारी-बारी से मरम्मत कार्य होने के कारण बिजली की आवाजाही लगी रही. इधर, हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि सिमलडीह में पेड़ गिर जाने के कारण वहां तार टूट गया था. पॉलिटेक्निक रोड का भी यही हाल था.