39 तकनीकी संस्थानों में स्मार्ट क्लास!
धनबाद: राज्य के 39 डिग्री तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए विभिन्न संस्थानों से वर्तमान में बहाल व्यवस्था तथा स्मार्ट चलाने के लिए आवश्यक संसाधन के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज : कुल 15 डिग्री कॉलेज, जिसमें सरकारी डिग्री कॉलेज में एक मात्र बीआइटी […]
धनबाद: राज्य के 39 डिग्री तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए विभिन्न संस्थानों से वर्तमान में बहाल व्यवस्था तथा स्मार्ट चलाने के लिए आवश्यक संसाधन के लिए प्रस्ताव मांगा गया है.
डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज : कुल 15 डिग्री कॉलेज, जिसमें सरकारी डिग्री कॉलेज में एक मात्र बीआइटी सिंदरी शामिल है. राष्ट्र स्तरीय डिग्री कॉलेज में दो तथा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 शामिल हैं.
डिप्लोमा इंजीनियरिंग : कुल 24 कॉलेजों में सरकारी संस्थानों 14, राष्ट्र स्तरीय तीन तथा निजी सात संस्थान शामिल हैं. इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद, निरसा व भागा भी है.
क्या होगा फायदा : फैकल्टी के अभाव तकनीकी संस्थानों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी है. स्मार्ट क्लास चालू होने से ऑन लाइन बहाल व्यवस्था में दूसरे संस्थान में बहाल फैकल्टी का लाभ वैसे संस्थानों को भी मिलेगा जहां फैकल्टी नहीं है. राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा, धनबाद व भागा में भी फैकल्टी का घोर अभाव के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होती है. बीआइटी सिंदरी में भी यही समस्या है.