आरोप है कि इस गलत काम करने के लिए आपने संबंधित स्टूडेंट से 2200 रुपये लिया है. क्यों न आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाये.
Advertisement
जालसाजी कर नामांकन में महिला कर्मी को शो-कॉज
धनबाद. नामांकन जालसाजी मामले में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की आरोपी महिला कर्मी को बुधवार को प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने शोकॉज करते हुए 24 घंटे का समय दिया. शो कॉज वाले पत्र में उक्त महिला कर्मी से पूछा गया है कि बी कॉम से जब 60 प्रतिशत कट ऑफ वाले स्टूडेंट्स का नामांकन हो रहा है, […]
धनबाद. नामांकन जालसाजी मामले में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की आरोपी महिला कर्मी को बुधवार को प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने शोकॉज करते हुए 24 घंटे का समय दिया. शो कॉज वाले पत्र में उक्त महिला कर्मी से पूछा गया है कि बी कॉम से जब 60 प्रतिशत कट ऑफ वाले स्टूडेंट्स का नामांकन हो रहा है, मात्र 47 प्रतिशत प्राप्तांक वाली स्टूडेंट का नामांकन उसने कैसे किया.
जवाब दो घंटे बाद ही समर्पित : सुबह में जैसे हीं संबंधित महिला कर्मी को शोकॉज मिला. उसके ठीक दो घंटे बाद उसने अपना जवाब भी कॉलेज को समर्पित कर दिया. सफाई में उसने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है. साथ ही उक्त गलत काम के लिए 2200 रुपये रिश्वत लेने के आरोप को बेबुनियाद व मनगढंत बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement