घरेलू उपयोग के लिए भी रेलवे सीधे डीवीसी से लेगी बिजली
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के क्वार्टरों और दफ्तरों के लिए भी अब सीधे डीवीसी से बिजली ली जायेगी. इसके लिए रेलवे और डीवीसी में करार हो चुका है. रेलवे पहले से ट्रेनों के संचालन के लिए सीधे डीवीसी से बिजली लेती है. जबकि घरेलू उपयोग के लिए झारखंड ऊर्जा विभाग से बिजली ली जा रही […]
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के क्वार्टरों और दफ्तरों के लिए भी अब सीधे डीवीसी से बिजली ली जायेगी. इसके लिए रेलवे और डीवीसी में करार हो चुका है. रेलवे पहले से ट्रेनों के संचालन के लिए सीधे डीवीसी से बिजली लेती है. जबकि घरेलू उपयोग के लिए झारखंड ऊर्जा विभाग से बिजली ली जा रही थी. इस सिलसिले में डीवीसी ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. बिजली के लिए रेल मंडल से वर्क सेंक्शन किया जा चुका है. टेंडर निकालने के बाद बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया डीवीसी शुरू कर देगा.
सस्ती और निर्बाध मिलेगी बिजली
डीवीसी से करार के बाद धनबाद रेल मंडल को घरेलू उपयोग के लिए सस्ती और निर्बाध बिजली मिलने की उम्मीद की जा रही है. लगभग 2.5 मेगा वाट बिजली डीवीसी घरेलू उपयोग के लिए देगा. फिलहाल झारखंड ऊर्जा विभाग प्रति यूनिट की कीमत 6.70 रुपया लेता है. लेकिन डीवीसी मात्र 5.42 रुपया प्रति यूनिट की दर से बिजली देने पर राजी है. धनबाद रेल मंडल प्रति माह घरेलू उपयोग की बिजली के लिए लगभग एक करोड़ रुपया झारखंड ऊर्जा विभाग को देता है, लेकिन डीवीसी को उसे मात्र 60 से 70 लाख रुपया प्रतिमाह ही देने होंगे. इस प्रकार डीवीसी से बिजली सस्ती भी मिलेगी.
डीवीसी के पुटकी फीडर से मिलेगी सप्लाई
धनबाद में अधिकारी-कर्मचारियों के लगभग चार हजार रेलवे क्वार्टर (अधिकारी, कर्मचारी) हैं. इसके अलावा कई कार्यालय भी हैं. इन सभी स्थानों पर डीवीसी से बिजली ली जायेगी. डीवीसी के पुटकी फीडर से सीधे बिजली धनबाद मुख्यालय के मटकुरिया सब स्टेशन आयेगा. जहां से 24 घंटा बिजली सभी क्वार्टर व दफ्तरों में दिया जायेगा.