पानी-बिजली संकट: पांच घंटे लोड शेडिंग, लगी रही आवाजाही
धनबाद : पहले दो दिन ऊर्जा विभाग की खराबी के कारण लाइन कटी रही, जबकि आज डीवीसी के कारण. शहर के कई क्षेत्रों में आज ऊर्जा विभाग ने जहां कहीं भी आंधी-पानी में पोल और तार टूटे थे, वहां अलग-अलग फीडर की लाइन काट कर मरम्मत करायी. सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बिरसा […]
धनबाद : पहले दो दिन ऊर्जा विभाग की खराबी के कारण लाइन कटी रही, जबकि आज डीवीसी के कारण. शहर के कई क्षेत्रों में आज ऊर्जा विभाग ने जहां कहीं भी आंधी-पानी में पोल और तार टूटे थे, वहां अलग-अलग फीडर की लाइन काट कर मरम्मत करायी.
सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा चौक, स्टील गेट, बरमसिया एवं अन्य क्षेत्रों में लाइन काट कर मरम्मत करायी गयी. डीवीसी की खराबी के कारण उसने शट डाउन ले रखा था. बताया कि सुबह में 11 बजे से एक बजे तक और फिर ढाई बजे से शाम तक डीवीसी के कारण ही बिजली कटी रही. दूसरी आेर, नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में डीवीसी ने साढ़े चार से पांच घंटे तक शट डाउन किया. बताया कि सुबह नौ बजे से 10 बजे तक और अपराह्नन साढ़े तीन बजे से शाम के पौने छह बजे तक उसने बिजली काटी.
डीवीसी ने क्या कहा : इधर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि तीन बजे डेढ़ से दो घंटे का शट डाउन मेंटेनेंस के लिए लिया गया था. इससे पहले ऊर्जा विभाग की अपनी गड़बड़ी रही होगी.
लो वोल्टेज भी बनी परेशानी : शहर में बिजली आने के बाद भी कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज होने तथा कई क्षेत्रों में एक फेज में लाइन रहने की शिकायत मिली.
गोल्फ ग्राउंड के पास रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां तीन दिनों बाद लाइन लौटी लेकिन सिंगल फेजिंग थी. यही हाल बरवाअड्डा के कुलबेड़ा गांव में देखा गया. यहां यह समस्या आम हो गयी है. इधर, कुसुम विहार क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके यहां एक तो आये दिन बिजली कट जाती है औ जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि मोटर पंप से पानी भी नहीं भरा पाता है.
बरसाती तक नहीं है बिजली कर्मियों को : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर सभी विद्युतकर्मियों को बरसात में काम करने वाली सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.