विवाहिता का अंतरंग फोटो व्हाट्सएप पर डाला

धनबाद. मोबाइल रिचार्ज कराने के दौरान परिचय हुआ जो प्रेम में बदल गया. इसी बीच युवती की दूसरे लड़के से शादी हो गयी. शादी के बाद भी बातचीत नहीं करने पर विवाहिता को ब्लैकमेल किया जाने लगा. शायरी के साथ अपने साथ अंतरंग फोटो विवाहिता के रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर डाल दिया. मामला पुलिस तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:45 AM
धनबाद. मोबाइल रिचार्ज कराने के दौरान परिचय हुआ जो प्रेम में बदल गया. इसी बीच युवती की दूसरे लड़के से शादी हो गयी. शादी के बाद भी बातचीत नहीं करने पर विवाहिता को ब्लैकमेल किया जाने लगा. शायरी के साथ अपने साथ अंतरंग फोटो विवाहिता के रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर डाल दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो दामोदरपुर निवासी ऑटो चालक महेश प्रसाद का पुत्र अमित कुमार पकड़ा गया.
पटना में स्नातक के अंतिम वर्ष का छात्र है अमित : अमित का कहना है कि वह अभी पटना में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र है. दामोदरपुर में वह मोबाइल रिचार्ज करता था. रिचार्ज का पैसा लाने के दौरान नीतू (काल्पनिक नाम) से परिचय हुआ. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को प्रेम करने लगे. नीतू की शादी हो गयी.

अभी वह दो बच्चे की मां है. वह फोन कर देर तक बात करने अन्यथा पति व बच्चे को मार देने की धमकी देता था. फिर नीतू बात करना नहीं चाहती थी तो गुस्से में पहले गुपचुप तरी के से लिये गये चुंबन के फोटो को व्हाट्सएप पर डाल दिया. डीएसपी डीएन बंका ने धनबाद थाना पहुंच कर मामले की छानबीन की. पूछताछ में अमित बार-बार कहता रहा कि लड़की उसे प्रेम करती थी, इगनौर कर रही है.

Next Article

Exit mobile version