आरक्षण कार्यालय से दो टिकट दलाल गिरफ्तार
धनबाद: धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से मंगलवार सुबह नौ बजे दो टिकट दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ गये. उनके नाम फिरोज और इम्तियाज हैं. दोनों वासेपुर आरा मोड़ के रहने वाले हैं. धनबाद आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों पिछले तीन माह से तत्काल टिकट ले रहे थे. एक टिकट […]
धनबाद: धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से मंगलवार सुबह नौ बजे दो टिकट दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ गये. उनके नाम फिरोज और इम्तियाज हैं. दोनों वासेपुर आरा मोड़ के रहने वाले हैं. धनबाद आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
दोनों पिछले तीन माह से तत्काल टिकट ले रहे थे. एक टिकट पर फिरोज को दो सौ रुपये व इम्तियाज को डेढ़ सौ कमीशन मिलता था. फिरोज ने इम्तियाज को एक सप्ताह से अपने साथ रखा था.
पूछताछ के दौरान फिरोज ने कहा कि वह स्टेशन रोड के एक दुकानदार के लिए काम कर रहा है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद दुकान बंद कर सरगना फरार हो गया था. आरपीएफ के अनुसार फिरोज व इम्तियाज के पास से 12 सौ रुपये, राजधानी का एक टिकट व 12 फार्म जब्त किया गया है.
गिरफ्तार करने वालों में आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह शामिल थे. आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि टिकट दलालों के खिलाफ लगातार छापामारी की जायेगी. सरगना को भी पकड़ा जायेगा.