छठे दिन भी नहीं मिली बिजली

धनबाद: धैया सब स्टेशन का दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को भी नहीं बना. लिहाजा शहर के कई क्षेत्रों में छठे दिन भी बिजली संकट बरकरार है. भीषण गरमी में लोगों का बुरा हाल है. बिजली इतनी देर भी नहीं रह रही है कि इनवर्टर भी काम कर सके. बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

धनबाद: धैया सब स्टेशन का दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को भी नहीं बना. लिहाजा शहर के कई क्षेत्रों में छठे दिन भी बिजली संकट बरकरार है. भीषण गरमी में लोगों का बुरा हाल है. बिजली इतनी देर भी नहीं रह रही है कि इनवर्टर भी काम कर सके.

बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुन्ना ठाकुर ने बताया कि रात 10 बजे तक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत लगभग हो गयी है. कल लोड देने पर पता चलेगा कि कहां तक कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि संकट को देखते हुए पीएमसीएच सब स्टेशन के दस एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से आइएसएम, हाउसिंग फीडर तथा सर्किल फीडर को एक – एक घंटा पर रोटेशन से बिजली दी जा रही है.

जो बिजली मिल रही है वह नाकाफी है. लेकिन दूसरे जगह से काट कर इन क्षेत्रों में बिजली दी जा रही है. पीएमसीएच का दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर ऐसे वक्त में काफी काम आया वरना और भी कई क्षेत्रों में दिक्कत होती. इधर इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने से दिन तो दिन रात को भी लोग चैन से नहीं रह पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version