भूईंफोड़ मंदिर से चांदी के तीन मुकुट की चोरी
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत भूईंफोड़ मंदिर से रविवार की रात आठ बजे से नौ बजे के बीच तीन चांदी के मुकुट की चोरी हो गयी. मंदिर के स्वामी प्रयाग आत्मानंद की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों मुकुट की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गयी है. स्वामी प्रयाग आत्मानंद ने बताया […]
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत भूईंफोड़ मंदिर से रविवार की रात आठ बजे से नौ बजे के बीच तीन चांदी के मुकुट की चोरी हो गयी. मंदिर के स्वामी प्रयाग आत्मानंद की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों मुकुट की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गयी है. स्वामी प्रयाग आत्मानंद ने बताया कि शाम के साढ़े सात बजे आरती हुई. उसके बाद रात के नौ बजे मंदिर का पट बंद करने के समय मंदिर के पुजारी सपन मुखर्जी ने देखा कि दुर्गाजी, सरस्वती और लक्ष्मी जी की प्रतिमा के मुकुट गायब हैं. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह खबर मिलते ही मंदिर पहुंचे.
स्वामीजी ने बताया कि तीनों मुकुट पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था. चोर उसे सोना समक्षकर ले गये. पुलिस को संदेह है कि अंदर के लोगों ने ही मुकुट गायब किया होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि कोई बाहरी व्यक्ति ने चोरी नहीं की है. आपसी विवाद के कारण ही मंदिर के लोगों ने ही मुकुट की चोरी की है. जल्द ही इस चोरी का खुलासा हो जायेगा. इधर स्वामी ने बताया कि मंदिर में कुल 15 लोग रहते हैं. इनमें चार पुजारी हैं. दो पुजारी छुट्टी पर घर गये हुए हैं. पुलिस ने स्वामीजी को सुझाव दिया कि सोने का मुकुट लॉकर में रखवा दें अब बड़े-बड़े मंदिरों में ऐसा होता है. सिर्फ खास त्योहार पर ही उसे पहनायें.