पूछताछ करती पुलिस.
कमरे में ही पड़ा मिला शव
गिरफ्तार महिला शराब विक्रेता
धनसार : धनसार थानांतर्गत हरिपुर धौड़ा में राजू दास (25) नामक कैटरर की हत्या कर दी गयी. उसका शव रविवार को उसके कमरे में पड़ा मिला. राजू की गरदन में रस्सी के गहरे जख्म के निशान थे. हाथ एवं पैर में भी चोट थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला घोंटा जाना बताया गया है. मृतक के पेट में शराब भी मिले हैं. मृतक की मां प्रमीला देवी ने पड़ोस की पुतुल देवी एवं उसके भाई टुन्ना खान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कराया है.
राजू छह महीने से पुतुल के घर आना-जाना करता था. इस कारण मृतक की पत्नी राधा देवी एवं शराब विक्रेता पुतुल के बीच झगड़ा भी होता था. पुलिस ने पुतुल देवी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है. आस-पास के लोगों का कहना है कि हत्या कर शव को उसके कमरे में फेंका गया है.
राजू दास अपनी पत्नी राधा देवी के साथ एक कमरे में रहता था. बाजू के दूसरे कमरे में विधवा मां प्रमीला देवी अन्य तीन-चार बच्चों के साथ रहती थी. रक्षा बंधन के पूर्व राजू की पत्नी राधा अपने मैके गोमो हरिहरपुर गयी थी. राजू कुछ दिन से अपने घर में नहीं रह रहा था. मृतक की मां का कहना है कि रविवार की सुबह सात बजे जब वह घर से निकली तो देखा कि राजू के कमरे का दरवाजा खुला पड़ा है. जब अंदर गयी तो उसका शव घर के फर्श में पड़ा मिला.
उसने तत्काल पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह को जानकारी दी. फिर पुलिस को खबर की गयी. धनसार थानेदार अशोक डालमिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि राजू की हत्या हुई है. इस मामले में पुतुल देवी को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
क्या पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो जायेगा!
पत्नी अपने मैके गोमो में थी. उसे सूचना दी गयी कि उसके पति को कुछ हो गया है. वह धनसार हरिपुर धौड़ा पहुंची. पति का शव भी पड़ा देखा. घरवालों ने बताया कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजेगी. पत्नी ने बड़े ही मासूमियत से पूछा कि क्या पोस्टमार्टम में जाने के बाद उसका पति जिंदा हो जायेगा. यह सुन सबकी आंखें भर आयीं. जब पत्नी राधा धनसार थाना पहुंची तब पुलिस ने बताया कि उसका पति अब जिंदा नहीं हो सकता, तब राधा फफक-फफक कर रोने लगी.