आज भारी बारिश के आसार
बारिश के जमा पानी में मस्ती करते बच्चे. फोटो। प्रभात खबर... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी धनबाद : कोयलांचल में 22 एवं 23 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रविवार की शाम से हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार म्यान्मार […]
बारिश के जमा पानी में मस्ती करते बच्चे. फोटो। प्रभात खबर
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
धनबाद : कोयलांचल में 22 एवं 23 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रविवार की शाम से हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार म्यान्मार के आसपास निम्न दबाव बन गया है. इसका असर झारखंड पर पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को चेतावनी भी जारी की गयी है. वरीय मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त से अगले 24 घंटे तक भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. इसका असर धनबाद सहित पूरे झारखंड पर रहेगा. दक्षिण-पश्चिम माॅनसून पिछले 24 घंटे में झारखंड में कमजोर रहा. एक दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई. रविवार को दिन में मौसम साफ रहा. शाम के बाद हल्की बारिश हुई.
आसमान में घने काले बादल छाये हुए हैं.
धनबाद में सामान्य से अधिक बारिश: जिले में इस वर्ष मॉनसून ठीक-ठाक रहा. कृषि विभाग के अनुसार जून से लेकर 18 अगस्त तक जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. यहां सामान्यत: 320 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जाती है. इस वर्ष जून से 18 अगस्त तक 340 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. पिछले वर्ष यहां मॉनसून दगा दे गया था. जिसके चलते कोयलांचल में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था. अच्छी बारिश से धान की खेती भी अच्छी होने की संभावना है.
