स्टेशनों का होगा सौंदर्यीकरण
धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह का कहना है कि रेल यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है. धनबाद मंडल में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. उनकी यात्र सुरक्षित व सुविधाजनक हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल […]
धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह का कहना है कि रेल यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है. धनबाद मंडल में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. उनकी यात्र सुरक्षित व सुविधाजनक हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल पहले से ही बहुत अच्छा है.
बहुत सारे नये प्रोजेक्ट चल रहे हैं और वर्ष 2014 में कई नये कीर्तिमान स्थापित होंगे. साउथ साइड स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है और बहुत जल्द उसका उद्घाटन भी होना है. वहीं प्लेटफार्म नंबर दो तीन में एस्केलेटर बन जायेगा. पूरे मंडल में साज सज्जा का भी काम करना है और इसी वर्ष के अंदर तक वह भी होने की उम्मीद है. इसके तहत मंडल के स्टेशनों में आकर्षक लाइटिंग की जायेगी. फूल-पौधे लगाये जायेंगे. बहुत जल्द गोमो आरआरआइ का भी कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
रेलकर्मी करते हार्ड वर्क
डीआरएम ने कहा कि रेलकर्मी हार्ड वर्क करते हैं. उनके लिए हमें खास तौर पर काम करना है. उनके रहने के लिए क्वार्टर की व्यवस्था की जा रही है. अव्यवस्थित क्वार्टर को भी बेहतर करना है. रेलकर्मी सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी हमसे कभी भी मिल कर अपनी बातें रख सकते हैं.
धनबाद शहर भी अच्छा
डीआरएम ने बताया कि सभी शहर अच्छे हैं. धनबाद शहर भी अच्छा है और यहां के लोग भी अच्छे हैं. मैं अभी तक जितने भी शहर में रहा हूं सभी अच्छे लोगों से ही मुलाकात हुई है. अच्छे लोग सभी स्थान पर हैं.