DHANBAD NEWS : धनबाद में 85 प्लस 5443 मतदाता, 239 ही कर पायेंगे होम वोटिंग
अधिकांश को नहीं मिल पाया घर से वोट डालने का मौका, 14 व 15 नवंबर को पूरी होगी होम वोटिंग की प्रक्रिया
झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा होम वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. होम वोटिंग के लिए धनबाद जिला में कुल 239 वोटरों को चिन्हित किया गया है. इन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग करायी जायेगी. धनबाद जिला के 239 वोटरों के घर पोलिंग पार्टी जाएगी और पोलिंग करायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने 16 पोलिंग पार्टियों मतदान दल का गठन किया है. पोलिंग पार्टियों में दो पोलिंग ऑफिसर तथा एक-एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं. 14 नवंबर को होम वोटिंग की प्रक्रिया जिले भर में शुरू होगी और 15 नवंबर को एक साथ पूरी की जायेगी. होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली होम वोटिंग की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और पोलिंग पार्टियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायेंगे. जिले में कुल 239 होम वोटरों की सूची तैयार की गयी है. इसमें 85 प्लस आयु के वोटर तथा पीडब्लूडी वोटर भी शामिल हैं.
धनबाद विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 85 प्लस मतदाता :
मतदाता सूची के अनुसार धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस मतदाताओं की संख्या 1333 है. इसमें 774 पुरुष व 559 महिला वोटर हैं. वहीं बाघमारा में सबसे कम 535 बुजुर्ग वोटर हैं. दूसरे स्थान पर सिंदरी है. जहां 1106 वोटर हैं. तीसरे स्थान पर टुंडी में 1018, चौथे स्थान पर झरिया 822 व पांचवें नंबर पर निरसा में 629 मतदाता 85 प्लस हैं.सिंदरी में सबसे अधिक 85 प्लस महिला वोटर :
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 628 है. दूसरे स्थान पर धनबाद में 559, तीसरे पर टुंडी में 557, चौथे पर झरिया में 404 बुजुर्ग महिला मतदाता हैं. वहीं पांचवें व छठे स्थान पर क्रमश: निरसा व बाघमारा में 307 व 270 85 प्लस महिला मतदाता हैं. पुरुषों में 85 प्लस वोटरों की बात करें तो इनकी संख्या बाघमारा में सबसे कम है. बाघमारा में 265 पुरुष 85 प्लस वोटर हैं. वहीं धनबाद में 774, सिंदरी में 478, टुंडी में 461, झरिया में 418 व निरसा 322 पुरुष 85 प्लस वोटर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है