और इधर, जन्माष्टमी में भी बिजली की आंखमिचौनी रही जारी
धनबाद : जन्माष्टमी को भी शहर के लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिली. डीवीसी की एक मिनट भी लोड शेडिंग नहीं करने की घोषणा और ऊर्जा विभाग के चुस्त-दुरुस्त रहने के दावे के बीच गुरुवार का दिन भी बिजली के लिए रोते-कलपते बीता. हर एक से दो घंटे पर ट्रिपिंग हो रही थी. ऊर्जा विभाग […]
धनबाद : जन्माष्टमी को भी शहर के लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिली. डीवीसी की एक मिनट भी लोड शेडिंग नहीं करने की घोषणा और ऊर्जा विभाग के चुस्त-दुरुस्त रहने के दावे के बीच गुरुवार का दिन भी बिजली के लिए रोते-कलपते बीता. हर एक से दो घंटे पर ट्रिपिंग हो रही थी.
ऊर्जा विभाग के नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि विभाग की ओर से कोई खराबी नहीं थी. लगातार लाइन के कारण बीच – बीच ट्रिप कर जा रहा था. लेकिन आधा घंटा में लाइन आ जाती थी. वैसे भी लगातार चलने से ट्रांसफॉर्मर वगैरह गर्म हो जाता है. ऐसे में बीच-बीच में 10 मिनट से लेकर आधा घंटा के लिए उसे ठंडा होना भी जरूरी है.