पुल की रेलिंग से टकरायी बस, बड़ा हादसा टला

धनबाद : धनबाद के निरसा में मैथन थात्रा क्षेत्र के इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया. बस पर सवार लगभग 50 यात्रियों की जान उस वक्त गले तक आ गयी जब बस डैम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. डैम में लगे रेलिंग के कारण बस नीचे गिरने से बच गयी. अचानक बस का स्टेयरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 5:41 PM

धनबाद : धनबाद के निरसा में मैथन थात्रा क्षेत्र के इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया. बस पर सवार लगभग 50 यात्रियों की जान उस वक्त गले तक आ गयी जब बस डैम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. डैम में लगे रेलिंग के कारण बस नीचे गिरने से बच गयी. अचानक बस का स्टेयरिंग फैल हो गया.

बस चला रहा ड्राइवर इससे पहले कुछ समझ पाता गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर चली गयी. डैम के ऊपर पुल पर यह हादसा हुआ. गाड़ी पुल के किनारे वाले रेलिंग पर टकरायी लेकिन रेलिंग ने गाड़ी को नीचे गिरने नहीं दिया. बस में उस वक्त लगभग 50 लोग सवार थे . किसी को इस घटना में गंभीर चोट नहीं आयी हालांकि तीन लोगों को मामूली चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version