मेयर से मिला बैंक मोड़ चेंबर होर्डिंग हटाने की मांग
एक ओर फोर लेन की बात, तो दूसरी ओर निगम लगा रहा होर्डिंग धनबाद : नगर निगम के कामकाज के तरीके से लोग असमंजस में हैं. एक तरफ निगम शहर की सड़कों की फोर लेनिंग की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर इसी सड़क के किनारे लाखों रुपये खर्च कर होर्डिंग लगाया जा रहे […]
एक ओर फोर लेन की बात, तो दूसरी ओर निगम लगा रहा होर्डिंग
धनबाद : नगर निगम के कामकाज के तरीके से लोग असमंजस में हैं. एक तरफ निगम शहर की सड़कों की फोर लेनिंग की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर इसी सड़क के किनारे लाखों रुपये खर्च कर होर्डिंग लगाया जा रहे हैं. यह कहना है बैंक मोड़ चेंबर का. चेंबर के सदस्य शहर में सड़क किनारे लग रहे होर्डिंग के मामले को लेकर शनिवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिले. चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, प्रभारी नगर निगम विकास झंझारिया ने कहा कि 13 जुलाई 2016 को चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी मसले पर निगम को ज्ञापन सौंपा था.
इसमें मेयर ने सौंर्दयीकरण के डीपीआर का हवाला देते हुए पत्र जारी कर इस पर रोक लगाने की बात कही थी. लेकिन टावर लगाने का काम तेजी से जारी है. सदस्यों ने कहा कि सड़क किनारे व दुकानों के सामने होर्डिंग लगाने से सड़क संकरी हो रही है. इससे दुकानें भी छिप जा रही है. दुर्घटना की भी प्रबल संभावना बढ़ गयी है. मामले पर मेयर ने रोक का आश्वासन दिया.