वासेपुर में जलापूर्ति पर मन्नान के घर मनाया जश्न
धनबाद : वासेपुर जलापूर्ति योजना शुरू होने की खुशी में मुहल्ले के लोग रविवार को हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक के घर पहुंचे. उन्हें मिठाई खिलायी और माला पहनायी. उन्होंने कहा कि यह योजना मन्नान की ही देन है. नेतृत्व कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी कर रहे थे. श्री रजा ने कहा […]
धनबाद : वासेपुर जलापूर्ति योजना शुरू होने की खुशी में मुहल्ले के लोग रविवार को हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक के घर पहुंचे. उन्हें मिठाई खिलायी और माला पहनायी. उन्होंने कहा कि यह योजना मन्नान की ही देन है. नेतृत्व कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी कर रहे थे. श्री रजा ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री मल्लिक ने ही अपने मंत्रित्वकाल में इसका शिलान्यास करवाया था. इसके निर्माण कार्य के दौरान भी लोगों ने काफी व्यवधान डालने की कोशिश की थी. यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डटकर इसका सामना किया. अब जब पानी चालू हो
गया तो कई लोग इसका श्रेय लेने की होड़ में हैं. लेकिन जिसका जो योगदान है, उसे उसका श्रेय मिलना चाहिए. मौके पर रज्जन मतीन, मतलूब आलम, जावेद आलम, शाहरूख खान, जाहिद खान, नियाज अहमद, इरफान आलम, अफताब खान, जुनैद अंसारी, पप्पू आलम, जिशान अंसारी, अतीक कुरैशी, जाहिद आलम, सज्जाद अंसारी, दीपक दास, साजिद रजा, तौसीफ, रुस्तम अंसारी, मासूम आलम, सय्यद फराज, तौफिक कुरैशी, समीर खान, एकराम खान, जिम्मी सहित अन्य लोग थे.