समय खत्म, पर नहीं हुआ काम पूरा

धनबाद: लाख कोशिशों व छठे टेंडर के बाद भी पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर तक की सड़क का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो पाया. डीसी ने 30 जनवरी तक का समय दिया था. अब तक केवल 75 फीसदी काम ही हो पाया है. काम की गुणवत्ता कैसी है, यह जांच का विषय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 9:48 AM

धनबाद: लाख कोशिशों व छठे टेंडर के बाद भी पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर तक की सड़क का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो पाया. डीसी ने 30 जनवरी तक का समय दिया था. अब तक केवल 75 फीसदी काम ही हो पाया है. काम की गुणवत्ता कैसी है, यह जांच का विषय है.

नहीं बनी है 300 मीटर पीसीसी सड़क : मनईटांड़ शिव मंदिर के पास विभाग ने पिच की जगह पीसीसी सड़क बनाने की घोषणा की थी. लेकिन यह काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है. प्रसादी साव के घर के पास स्थित पुलिया भी नहीं बनी है.

कहां-कहां पूरा काम : पार्क मार्केट से चीरागोड़ा एसबीआइ तक, रेलवे कॉलोनी, बरमसिया, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग, छठ तालाब के पास तक.

कहां बाकी है : बरमसिया शनि मंदिर के पास स्थित पुल, मनईटांड शिव मंदिर, टेंपल रोड.

Next Article

Exit mobile version