नर्सिग होम में बच्च बदलने का आरोप, पुलिस में की शिकायत बेटा हुआ और बेटी दे दी
धनसार: चक्रवर्ती नर्सिग होम धनसार में गुरुवार को बच्च बदलने का मामला पुलिस तक पहुंचा है. अनुराग नगर धनसार के राजेश प्रसाद ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है कि उसने अपनी पत्नी बेबी देवी को 28 जनवरी को इस अस्पताल में भरती कराया था. इसी दिन 11:20 बजे बेबी को बच्च जन्म हुआ. […]
धनसार: चक्रवर्ती नर्सिग होम धनसार में गुरुवार को बच्च बदलने का मामला पुलिस तक पहुंचा है. अनुराग नगर धनसार के राजेश प्रसाद ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है कि उसने अपनी पत्नी बेबी देवी को 28 जनवरी को इस अस्पताल में भरती कराया था.
इसी दिन 11:20 बजे बेबी को बच्च जन्म हुआ. नर्स ने बच्चे को लाकर बेबी व उसके पिता राजेश को दिखा कहा कि लड़का हुआ है. इसके बाद नर्स बच्चे को बच्च वार्ड में ले गयी. राजेश का कहना है कि जब 30 जनवरी को छुट्टी कराकर बच्चे को घर लाया तो देखा कि बच्च लड़का नहीं लड़की है.
जबकि चिकित्सक ने भी जन्म प्रमाण पत्र व डिस्चार्ज प्रमाण पत्र में लड़का जन्म का उल्लेख किया है. राजेश ने तुरंत अस्पताल पहुंच चिकित्सक से शिकायत की. चिकित्सक ने कहा कि बेबी को लड़की ही हुई थी. राजेश ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है. सूचना पाकर पुलिस चक्रवर्ती नर्सिग होम पहुंची और चिकित्सक से पूछताछ की. पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच हो व दोषी पर कार्रवाई हो.
आरोप गलत : डॉ चक्रवर्ती
चिकित्सक डॉ डी चक्रवर्ती ने कहा कि आरोप गलत है. उसे लड़की ही हुई थी. प्रमाण पत्र में ओवरराइटिंग की गयी है या हमारे स्टाफ से गलती हुई है. बच्चे के जन्म के बाद दो दिन तक मां के पास थी फिर क्यों नहीं शिकायत की गयी.