9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनीडीह वाशरी में लोको ऑपरेटर की मौत

पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र की मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत लोको ऑपरेटर पूरण चंद बेहरा (55) की मौत लोको ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएम कॉलोनी (मुनीडीह) निवासी मृतक के पुत्र, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एनके मीणा, मुनीडीह […]

पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र की मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत लोको ऑपरेटर पूरण चंद बेहरा (55) की मौत लोको ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएम कॉलोनी (मुनीडीह) निवासी मृतक के पुत्र, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एनके मीणा, मुनीडीह ओपी के एएसआइ चंदा उरांव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसके पश्चात मुनीडीह वाशरी पीओ कार्यालय में नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों में वार्ता हुई. जिसमें मृतक के पुत्र नीरज कुमार बेहरा को तत्काल नियोजन समेत अन्य मुआवजा एक माह के अंदर भुगतान करने पर सहमति बनी. बेनेवोलेंट फंड के तहत पचास हजार तत्काल दिया गया. यूकोवयू के रीजनल सचिव बिनोद मिश्र ने अंजन हिल (ओड़िशा)कोर्ट ऑफ

इनक्वायरी की अनुशंसा के तहत 12 लाख फेटल एक्सीडेंट मुआवजा की मांग की. प्रबंधन ने कहा जांच कर सही पाए जाने पर दो माह के अंदर भुगतान किया जाएगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पश्चिमी वाशरी जोन के जीएम गौतम कुंडू, मुनीडीह वाशरी पीओ हरेंद्र मिश्र, मैनेजर पर्सनल बीडी सिंह के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में बद्रीनारायण सिंह, एके सिन्हा, बसंत नारायण सिंह, बबन चौबे, सुनील सिंह, मुकेश सिन्हा, भागीरथ सिंह, बिनोद मिश्र, रमेश सिंह, सुधीर सिंह, अर्जुन सिंह, रामचन्द्र पासवान, प्रीतम रवानी, कृष्णा सिंह, मुस्लिम अंसारी, श्यामली सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें