घायल डालू महतो का बयान-मैं तो मंदिर बनवा रहा

धनबाद : पीएमसीएच में इलाजरत डालू राम महतो ने खुद को विनोद विचार मंच का केंद्रीय अध्यक्ष बताते हुए सरायढेला पुलिस को बयान दिया है कि सोमवार की सुबह मैं पांडरपाला बाईपास के समीप एक बजरंगबली मंदिर बनवा रहा था. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. मंदिर के लिए आस पास के 100 लोगों का हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:33 AM

धनबाद : पीएमसीएच में इलाजरत डालू राम महतो ने खुद को विनोद विचार मंच का केंद्रीय अध्यक्ष बताते हुए सरायढेला पुलिस को बयान दिया है कि सोमवार की सुबह मैं पांडरपाला बाईपास के समीप एक बजरंगबली मंदिर बनवा रहा था. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. मंदिर के लिए आस पास के 100 लोगों का हस्ताक्षर भी है. थाना और सीओ का निर्देश भी है. मेरे पास पूरा कागज है. मंदिर के सामने सफाई के लिए जेसीबी मंगवाया था.

मैं खड़ा होकर साफ करवा रहा था कि इतने में पीछे से वहीं के मणीलाल महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, शंभु महतो, हेमंत कुमार महतो सहित दस से बारह लोग हॉकी व रॉड से मुझपर जान लेवा हमला कर दिया. मेरे सिर में काफी चोट आयी है. मैं खून से लथपत होकर नाले में गिर गया. हमलावरों ने मेरी सोने की चेन और पांच हजार रुपये छीन लिए. मेरी सामाजिक लोकप्रियता से घबरा कर गोपाल महतो व भैरव महतो ने पूरा खेल रचा है.

विवादित जमीन पर धारा 144, काम बंद
सूचना मिली थी कि कुछ लोग जमीन पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा करना चाहते हैं. फिलहाल वहां 144 लगाकर काम बंद करवा दिया गया है, ताकि शांति बनी रहे. मामले की जांच की जा रही हैं. दोषियों पर 107 भी किया जायेगा.
डीएन बंका, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)

Next Article

Exit mobile version