पांडरपाला में जमीन के लिए खूनी संघर्ष
सुबह-सुबह. जेसीबी लेकर आये लोगों पर हमला, तीन लोग घायल, स्थिति तनावपूर्ण... जमीन विवाद को लेकर पांडरपाला में ग्रामीण मंगलवार को आपस में ही भिड़ गये. तीन लोग घायल हो गये. रोड जाम किया गया. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है. भूली : भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला में मंगलवार की सुबह भू-विवाद को लेकर हुए […]
सुबह-सुबह. जेसीबी लेकर आये लोगों पर हमला, तीन लोग घायल, स्थिति तनावपूर्ण
जमीन विवाद को लेकर पांडरपाला में ग्रामीण मंगलवार को आपस में ही भिड़ गये. तीन लोग घायल हो गये. रोड जाम किया गया. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है.
भूली : भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला में मंगलवार की सुबह भू-विवाद को लेकर हुए हमले में तीन लोग घायल हो गये, जबकि जेसीबी में तोड़फोड़ की गयी. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. बाद में ग्रामीणों ने रोड जाम कर भूली में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए भूली बाइपास हीरक रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर और भूली पुलिस के डी राय दल-बल के साथ पंहुचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है.
पूजा स्थल पर कब्जा की कोशिश का आरोप : ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे पांडरपाला स्थित जाहिर थान और सूर्याही पूजा स्थल पर बादल दत्ता, चंदन दत्ता अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ, जो हथियार से लैस थे, वहां जेसीबी के साथ पहुंचे और हथियार लहराते हुए चिल्लाने लगे कि कोई है तो हमें रोक ले और अपना पूजा स्थल बचा ले. उनकी आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक और शौच के लिए निकले लोग जुट गये और विरोध शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ बढ़ती देख सभी लोग वहां से भागने लगे. उनमें से तीन बादल दत्ता, काजल दता और डालू राम एक नाले में गिरकर घायल हो गये, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई करते हुए जेसीबी में तोड़फोड़ की. विदित हो कि तीन दिन पहले ही पांडरपाला में जमीन को लेकर डीजीएमएस के बड़ा बाबू निरंजन महतो पर गोली चली थी. ग्रामीणों ने डीएसपी के समक्ष अब तक हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया. डीएसपी ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
आपराधिक घटनाओं पर रोक की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, लगाया जाम
