धनबाद: शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहा है. उसने दूसरी जगह शादी भी तय कर ली है. गद्दी मुहल्ला (नया बाजार) की पीड़ित युवती ने इस संबंध में बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नालंदा जिले के सिलाव थानांतर्गत मुई गांव निवासी मो. इम्तियाज, सोनू, इरशाद अली, गुड़िया और नजरा खतून को नामजद किया गया है.
क्या है मामला : पीड़िता का आरोप है कि इम्तियाज की मां नजरा खातून,भाई सोनू, इरशाद अली व बहन गुड़िया पांच वर्ष पहले नया बाजार स्थित उसके घर आये व निकाह तय किया. नजरा का कहना था कि बड़े बेटे सोनू का निकाह हो जाने के बाद इम्तियाज का निकाह उससे करा दिया जायेगा. दो वर्ष पहले इम्तियाज नया बाजार आकर उसे दिल्ली बुलाकर ले गया. दिल्ली में उसका भाई व बहन पहले से थे.
वहां उसे इम्तियाज के साथ रहने के लिए अलग कमरा दिया गया. इम्तियाज ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया. बोली निकाह के बाद. इम्तियाज ने कहा कि मां ने तुम्हें कबूल कर लिया है तो निकाह होगा ही. इम्तियाज उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. वह फिर नया बाजार स्थित घर चली आयी. इम्तियाज के बड़े भाई सोनू की शादी एक वर्ष पहले हो चुकी है. पीड़िता इम्तियाज पर निकाह का दबाव बनाने लगी. अब वह दो लाख रुपये की मांग कर रहा है. विगत 29 जनवरी को पीड़िता को पता चला कि इम्तियाज का निकाह छह फरवरी को दूसरी लड़की से हो रही है. अंतत: वह थाना में शिकायत कराने पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराया जायेगा.