नगर आयुक्त को डिप्टी मेयर से जान का खतरा
धनबाद. नगर आयुक्त रमेश घोलप को डिप्टी मेयर से जान का खतरा है. ऐसा एक गुमनाम पत्र नगर आयुक्त को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि उप महापौर से आपको जान का खतरा है. कभी भी उप महापौर आप पर जानलेवा हमला करा सकते हैं. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. नगर […]
धनबाद. नगर आयुक्त रमेश घोलप को डिप्टी मेयर से जान का खतरा है. ऐसा एक गुमनाम पत्र नगर आयुक्त को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि उप महापौर से आपको जान का खतरा है. कभी भी उप महापौर आप पर जानलेवा हमला करा सकते हैं. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. नगर निगम में पत्र को लेकर तरह-तरह की चरचा है.
पत्र कहां से आया है, किसने भेजा है. पत्र में किसी का नाम नहीं है. पत्र के मजमून से ही लगता है कि फेक हो सकता है या नगर आयुक्त तथा डिप्टी मेयर के बीच मतभेद पैदा कराने की किसी की मंशा है.
पुलिस के वरीय अफसर धमकी भरा पत्र मिलने से अनभिज्ञता जता रहे हैं. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त से मधुर संबंध है. कोई मुझे बदनाम करने के लिए साजिश रच रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. सनद हो कि डिप्टी मेयर खुद अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से कर चुके हैं.