कर वंचना का मामला: कागजात की हो रही जांच, दो बड़े डॉक्टरों के यहां आयकर सर्वे शुरू

धनबाद: प्रधान आयकर आयुक्त एलएम पांडेय के निर्देश पर अपर आयकर आयुक्त की देखरेख में आज शाम आयकर विभाग की टीम ने दो स्थानों पर सर्वे शुरू किया. एक टीम हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ जीएन सिंह के क्लिनिक पहुंची. दूसरी टीम टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल पहुंची. ... दोनों ही स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 9:16 AM
धनबाद: प्रधान आयकर आयुक्त एलएम पांडेय के निर्देश पर अपर आयकर आयुक्त की देखरेख में आज शाम आयकर विभाग की टीम ने दो स्थानों पर सर्वे शुरू किया. एक टीम हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ जीएन सिंह के क्लिनिक पहुंची. दूसरी टीम टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल पहुंची.

दोनों ही स्थानों पर रिटर्न की कॉपी तथा ट्रांजेक्शन से संबंधित कागजात की जांच की गयी. जांच के दौरान कुछ कर वंचना का मामला प्रकाश में आया है. आयकर अधिकारी जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को कर वंचना का खुलासा हो सकता है.

अभी हो सकते हैं कई जगहों पर सर्वे : सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा कालाधन उजागर करने के लिए चलाये जा रहे इनकम डिस्कलोजर स्कीम (आइडीएस) के तहत अपनी ब्लैक मनी नहीं बताने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. विभाग द्वारा जल्द ही आय छिपाने वालों के खिलाफ सर्च, सर्वे की कार्रवाई तेज करने की संभावना है. वैसे आइडीएस के तहत 30 सितंबर तक कोई भी अपने काला धन को गुप्त तरीके से उजागर कर सकते हैं.