आज निगम करेगा सिटी सेंटर की मापी

धनबाद : सिटी सेंटर की मापी शनिवार से होगी. नगर आयुक्त रमेश घोलप ने इंजीनियरिंग सेल को नक्शा के अनुसार मॉल की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा माडा के अभियंता, अंचल अधिकारियों व अमीन को भी जांच के लिए बुलाया गया है. निगम सूत्रों की मानें तो कागजात के अभाव में सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 9:16 AM
धनबाद : सिटी सेंटर की मापी शनिवार से होगी. नगर आयुक्त रमेश घोलप ने इंजीनियरिंग सेल को नक्शा के अनुसार मॉल की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा माडा के अभियंता, अंचल अधिकारियों व अमीन को भी जांच के लिए बुलाया गया है. निगम सूत्रों की मानें तो कागजात के अभाव में सही ढंग से सिटी सेंटर की जांच नहीं हो पा रही है.

निगम को जो नक्शा उपलब्ध कराया गया है, वह आधा अधूरा नक्शा है. माडा से सिटी सेंटर की संचिका मांगी गयी थी, लेकिन अब तक संचिका उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इधर, माडा एमडी शशिधर मंडल ने कहा कि निगम को सारी संचिका भेज दी गयी है. अगर कोई संचिका यहां छूट गयी है तो ढ़ूंढ़ कर दे दी जायेगी.

नक्शा जांच में कई मामले सामने आयेंगे : नक्शा में कॉमर्शियल, आवासीय पार्किंग का जिक्र है. मॉल की दूसरी तरफ एक पार्किंग स्पेस है लेकिन यह आवासीय है या कॉमर्शियल, स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा 400 वर्ग मीटर का ओपेन पार्किंग स्पेस दिखाया गया है, जो काफी कम है. ओपेन स्पेस पार्किंग में सरकारी जमीन होने की संभावना है.
सभी शॉपिंग मॉल की होगी जांच
नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि शहर के सभी मॉल की जांच होगी. नक्शा व बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार मॉल बना है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. शनिवार से सिटी सेंटर मॉल की मापी शुरू की जायेगी. सिटी सेंटर में जो अतिक्रमित पार्ट है, उसे तोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version