-देर रात तक चला गीत-संगीत का सिलसिला-
धनबादः सुप्रसिद्ध सिने गायक केके ने अपने गीतों से धनबाद को झुमा दिया. बिरसा मुंडा पार्क में रविवार की रात धनबाद महोत्सव में जब उन्होंने गाना शुरू किया तो लोग उनके सुर में सुर मिलाने लगे. यह परफॉर्मेस की गरमी ही थी कि उन्होंने अपना जैकेट उतार दिया और उनके साथ-साथ उन श्रोताओं ने भी, जो लगातार उनके गीतों पर थिरक रहे थे. तीन दिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन पार्क में अच्छी-खासी भीड़ थी.
केके ने जो तू एक बार प्यार में .. से शुरू किया . फिर तो गीतों की झड़ी लगा दी. उन्होंने जो गीत गाये उसमें प्रमुख रूप से ‘ तू ही मेरी सब है, सुबह है, तू ही दिन है मेरा..’ , इट्स टाइम नाउ डिस्को, ना जाने कौन मिल जाये किसको’, जरा सी दिल में जगह तू दे जरा सा ले अपना ’ दिल क्यों मेरा ये शोर करे, इधर नहीं, उधर नहीं तेरी ओर चले’, तड़प – तड़प के इस दिल से आह निकलती रही ..’ जैसे गीतों पर देर रात दर्शक झूमते रहे.
जैसे ही कोई गीत शुरू होता, दर्शक भी साथ-साथ गाने लगते थे. हर गाने पर केके ने तालियां बटोरी. तीन दिनों के कार्यक्रम में दूसरे दिन ममता शंकर जहां प्रबुद्ध दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं केके सबके दिलों को जीतने में सफल रहे. बीच-बीच में कोलकाता के डांस ग्रुप ने नृत्य -संगीत के जलवे बिखेरे. साड़ी के फॉल से कभी मैच किया रे, कभी छोड़ दिया रे, कभी कैच किया रे..पर नृत्य का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. इससे पहले लेजर शो हुआ. इसमें धनबाद के इतिहास, भूगोल और वर्तमान को लेजर लाइट के सहारे काफी सुंदर ढंग से दर्शाया गया.
1905 से लेकर अभी तक के धनबाद के बारे में इसमें बताया गया. इतना ही नहीं धनबाद महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. यहां के आइएसएम, शक्ति मंदिर, लिलौरी स्थान, मैथन, पंचेत के साथ अन्य चीजों को दिखाया गया. इसके बाद बीम शो का आयोजन किया गया. इसमें इंद्रधनुषी रंगों के बारे में दिखाया गया.