शक्ति मंदिर में नेत्र जांच शिविर में 86 की जांच

नौ मरीजों का होगा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:57 AM

धनबाद.

श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी शक्ति मन्दिर व खड़किया हॉस्पिटल चिरकुंडा के सहयोग से रविवार को नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शक्ति मंदिर प्रांगण में लगाया गया. इसमें 86 मरीजों की जांच हुई. इसमें नौ मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया. उनको निशुल्क कांटेक्ट लेंस लगाया जायेगा. बाकी मरीजों को नि:शुल्क दवा देकर भेजा गया. शिविर को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सदस्य एसपी सोंधी, उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, रवि गंडोतरा, सोमनाथ प्रूथी, दिनेश पुरी आदि का योगदान रहा.

भूली श्याम नगर में लगा रक्तदान शिविर, भूली :

भूली श्याम नगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति के तत्वावधान में रविवार को शिविर लगाया गया. इस दौरान समिति के संयोजक राकेश कांति विश्वास, सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी दी. रक्त संग्रह कार्य एसएनएमएमसीएच के अशोक कुमार, संजीव कुमार, राजू महतो, शंभू कुमार, शिव प्रसाद महतो ने सहयोग किया. मौके पर प्रदीप बाउरी, सोनू कुमार, सरोज कुमार, दिलबाग सिंह, रवि शेखर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version