गुनहगार का बचाव, डिप्टी पीएम को सजा क्यों?
धनबाद: गुनाह जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता का और सजा डिप्टी पीएम प्रभात रंजन को? यह कहां का इंसाफ है? क्या ऐसी स्थिति में कंपनी हित में काम करनेवाले अधिकारियों का मनोबल नहीं गिरेगा? बीसीसीएल प्रबंधन किसके साथ खड़ा है, ईमानदारी से काम करनेवाले अपने अधिकारी प्रभात रंजन के साथ या फिर उनके […]
धनबाद: गुनाह जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता का और सजा डिप्टी पीएम प्रभात रंजन को? यह कहां का इंसाफ है? क्या ऐसी स्थिति में कंपनी हित में काम करनेवाले अधिकारियों का मनोबल नहीं गिरेगा? बीसीसीएल प्रबंधन किसके साथ खड़ा है, ईमानदारी से काम करनेवाले अपने अधिकारी प्रभात रंजन के साथ या फिर उनके साथ मारपीट करनेवाले व दहशत फैलानेवाले जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता के साथ? बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के सामने ऐसे कई सवाल खड़े हैं.
पूरे प्रकरण में बीसीसीएल उच्च प्रबंधन की भूमिका से कोयला अधिकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है. इस बीच सोमवार को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) की बीसीसीएल शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने बोर्रागढ़ के डिप्टी पीएम प्रभात रंजन का तबादला पीबी एरिया कार्यालय में करने का विरोध किया.
तबादला निरस्त करने की मांग : डीसी से सीएमओएआइ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई की जगह डिप्टी पीएम का तबादला कर दिया है, जो सही नहीं. डिप्टी पीएम प्रभात रंजन का तबादला निरस्त करने और उनका तबादला किसी अन्य एरिया में करने की मांग की. साथ ही देवेंद्र सिंह पर अविलंब पर्सनल नन-ग्राटा लगाने की भी मांग की. पदाधिकारियों ने कहा कि देवेंद्र सिंह पर बोर्रागढ़ थाना में अधिकारी द्वारा जो केस दर्ज कराया गया है, उसकी देखरेख करने के लिए एक अधिकारी की नियुक्त की जाये, ताकि जमसं नेता पर कार्रवाई हो. प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद डीपी श्री पंडा ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.
जीएम से मुलाकात : सीएमओएआइ के प्रतिनिधिमंडल ने पीबी एरिया के महाप्रबंधक अशोक राव से भी मुलाकात की. जीएम से जमसं नेता देवेंद्र सिंह पर पर्सनल नन-ग्राटा लगाने से संबंधित नोटशीट मुख्यालय भेजने की मांग की. साथ ही डिप्टी पीएम प्रभात रंजन के साथ मारपीट करने वाले बीसीसीएलकर्मी सूरज का तबादला दूसरे एरिया में करने व मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस पर जीएम श्री राव ने त्वरित कार्रवाई की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल में सीएमओएआइ के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्या, डॉ डीके सिंह, अखिलेश कुमार सिंह व किशोर यादव आदि शामिल थे. यहां बता दें कि बोर्रागढ़ के डिप्टी पीएम प्रभात रंजन छुट्टी पर चले गये हैं, जबकि पीबी एरिया प्रबंधन उनके तबादले का आदेश निकाल चुका है.
भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं जमसं नेता ने
“अरे…..यहां के सीएमडी हम हैं….तुम बहुत कानून पढ़ाते हो….तेरे….में बांस कर देंगे….अरे….जरा संजीउवा के फोन लगाओ रे….अभी ई ऑफिसरवा के अौकात बताते हैं….भाग साला….” ये शब्द जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेता देवेंद्र सिंह के हैं. बीते तीन सितंबर को डिप्टी पीएम प्रभात कुमार के मारपीट करनेवाले देवेंद्र सिंह ने भोजपुरी भाषा में इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं, जिन्हें सुनना शायद ही किसी सभ्य नागरिक को गंवारा हो. डिप्टी पीएम प्रभात कुमार के मारपीट के दौरान देवेंद्र सिंह की कान फाड़ देनेवाली आवाज में दी गयी गालियों को वहां मौजूद एक कर्मी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वह कर्मी देवेंद्र सिंह के यूनियन यानी जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) से जुड़ा हुआ है. उस कर्मी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर रिकॉर्डिंग “प्रभात खबर” को उपलब्ध करायी है. प्रभात खबर के पास उपलब्ध रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद देवेंद्र सिंह का असली चेहरा सामने आता है. रिकॉर्डिंग में डिप्टी पीएम प्रभात कुमार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए देवेंद्र सिंह तेज आवाज में “संजीउवा” यानी विधायक संजीव सिंह को फोन लगाने की बात कह रहे हैं. यह सवाल खड़ा है कि सारा सच सामने आने के बाद भी अपने श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) से जुड़े देवेंद्र सिंह पर विधायक संजीव सिंह क्या कार्रवाई करेंगे? विधायक संजीव सिंह इस गंदी संस्कृति को बढ़ावा देंगे या फिर इस पर विराम लगायेंगे? बड़ा सवाल यह भी है कि क्या जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) की यही मजदूर राजनीति है, जिसकी नींव स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह ने रखी थी?