धनबाद में होगा नेशनल सेमिनार व मिको 2016

धनबाद. इंडियन माइंस मैनेजर एसोसिएशन (इम्मा) की बैठक सोमवार को सरायढेला स्थित कार्यालय में डॉ वीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. सभी सदस्यों ने माइनिंग संभाग के 131 अधिकारियों को इ-6 से इ-7 ग्रेड में पदोन्नत करने पर कोल इंडिया के चेयरमैन काे धन्यवाद दिया. साथ ही शेष बचे माइनिंग इंजीनियरों को भी जल्द पदोन्नति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:06 AM
धनबाद. इंडियन माइंस मैनेजर एसोसिएशन (इम्मा) की बैठक सोमवार को सरायढेला स्थित कार्यालय में डॉ वीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. सभी सदस्यों ने माइनिंग संभाग के 131 अधिकारियों को इ-6 से इ-7 ग्रेड में पदोन्नत करने पर कोल इंडिया के चेयरमैन काे धन्यवाद दिया. साथ ही शेष बचे माइनिंग इंजीनियरों को भी जल्द पदोन्नति देने की मांग की.

वक्ताओं ने कहा कि इ-6 में आठ व इ-7 में पांच वर्षों से जिन अधिकारियों का प्रमोशन नहीं हुआ है, उन सभी अधिकारियों को कोल इंडिया प्रबंधन अविलंब पदोन्नत करे. इम्मा के सदस्य एमके श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार नेशनल सेमिनार व मिको 2016 का आयोजन धनबाद में करने का निर्णय लिया गया है.

वहीं पीआरपी में त्रुटि को लेकर एक कमेटी भी बनायी गयी है, जो अध्ययन कर कोयला मंत्री, कोल सचिव व चेयरमैन को अवगत करायेगी. मौके पर महामंत्री केएन सिंह, एनपी चौहान, मो यू अंसारी, आरके सेठ, विक्रम कुमार व बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version