दशहरा के पहले सभी लाभुकों को बांटे राशन-केरोसिन : एडीएम
धनबाद. एडीएम (आपूर्ति) एसपी झा ने सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को दशहरा के पहले सितंबर का राशन बांटने का निर्देश दिया है. चार अक्तूबर तक सभी डीलरों को स्टॉक नील करने को कहा गया है. सोमवार को न्यू टाउन हॉल में पीडीएस डीलरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम ने कहा कि सितंबर का […]
धनबाद. एडीएम (आपूर्ति) एसपी झा ने सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को दशहरा के पहले सितंबर का राशन बांटने का निर्देश दिया है. चार अक्तूबर तक सभी डीलरों को स्टॉक नील करने को कहा गया है. सोमवार को न्यू टाउन हॉल में पीडीएस डीलरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम ने कहा कि सितंबर का राशन जल्द उठाव करें. सितंबर तक का राशन मैनुअल बांटने का आदेश दिया गया है. लेकिन इसकी इंट्री बायोमीट्रिक मशीन में भी करने को कहा गया है.
अक्तूबर का राशन पूरी तरह बायोमीट्रिक से बांटा जायेगा. कहा कि अगर किसी डीलर के पास किसी कार्डधारी के कुछ परिवार के आधार नंबर की सीडिंग नहीं होने की शिकायत आती है, तब डीलर भी खुद सीडिंग कर सकते हैं. एडीएम ने बताया कि जिले के 1479 पीडीएस डीलरों में से तोपचांची प्रखंड को छोड़ शेष प्रखंडों व अंचलों के लगभग 95 प्रतिशत डीलरों को बायोमीट्रिक मशीन दे दी गयी है. तोपचांची प्रखंड में इसका वितरण 14 सितंबर को होगा.
लाभुक आधार के साथ-साथ अपने मोबाइल नंबर की भी सीडिंग करा सकते हैं. अगर भविष्य में किसी का अंगूठा निशान नहीं मिला तो मोबाइल नंबर के जरिये भी राशन मिल सकता है.