ग्रीन धनबाद थीम पर बनेगा रतनजी रोड का पंडाल

धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति टेंपल रोड पुराना बाजार (रतनजी रोड) में इस बार 10 हजार पेड़-पौधों से पूजा का पंडाल बनाया जायेगा. पंडाल के खास एरिया में पार्क बनाया जा रहा है. पार्क के अंदर पेड़-पौधों के अलावा ‘पर्यावरण बचाओ-जीवन पाओ’ से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर लगाये जायेंगे, ताकि दर्शक यहां से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 9:21 AM
धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति टेंपल रोड पुराना बाजार (रतनजी रोड) में इस बार 10 हजार पेड़-पौधों से पूजा का पंडाल बनाया जायेगा. पंडाल के खास एरिया में पार्क बनाया जा रहा है. पार्क के अंदर पेड़-पौधों के अलावा ‘पर्यावरण बचाओ-जीवन पाओ’ से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर लगाये जायेंगे, ताकि दर्शक यहां से यह संदेश लेकर जायें कि हमें अपने शहर को हरा-भरा रखना है. समिति के सदस्य बताते हैं कि हमारी समिति थीम बेस्ड पंडाल बनाने का प्रयास करती है. हमारे शहर को सबसे गंदे शहर में शामिल किया गया है. इस साल की थीम ग्रीन धनबाद है. हम उसी थीम पर काम कर रहे हैं.
पूजा के बाद मिलेंगे पौधे : इस बार का पंडाल पूरी तरह प्रकृति फ्रेंडली है. पाइप को बीच से काट कर उसमें जौ बोये जायेंगे. दस हजार पौधे पंडाल में सजेंगे. ये पौधे बाद में भक्तों को उपहार स्वरूप दिये जायेंगे. भक्तों को प्रकृति से जोड़ने के लिए पंडाल के अंदर स्लोगन लिखे पोस्टर लगाये जायेंगे. पंडाल की थीम अशोक मित्तल और संजय नारनौली की है.
शताब्दी वर्ष से हो रही खास पूजा
समिति के शताब्दी वर्ष से यहां खास पूजा की जा रही है. अमरनाथ की गुफा, वैष्णव देवी, ग्रामीण परिवेश के अलावा विशेष पंडाल बनाये जा चुके हैं. पहले साधारण तरीके से पूजा हुआ करती थी. अब वृहद रूप से पूजा होती है. मेदिनीपुर के देबू पांडे पूजा कराते हैं.
ये हैं सक्रिय सदस्य: संजय सांवड़िया अध्यक्ष, सुभाष लिखमानिया सचिव, अमित अग्रवाल, प्रवीण खेतान उपाध्यक्ष, पवन सोनी महा सचिव, सुशील सांवड़िया सह सचिव, प्रकाश मित्तल कोषाध्यक्ष, कालीचरण केजरीवाल सह कोषाध्यक्ष, अभिषेक नारनौली उप कोषाध्यक्ष, भीखू राम अग्रवाल, बालकृष्ण सांवरिया संरक्षक, महेश सांवरिया, महेश अग्रवाल श्याम खरकिया, अशोक मित्तल, संजय नारनौली, बंटी मित्तल, मनोज ठाकुर, प्रदीप नारनौली, सांवर लिखमानिया, रोहित लिखमानिया, मनोज ठाकुर, श्रवण सांवरिया, हर्ष सांवरिया, मुरारी केजरीवाल, नवीन पोद्दार, प्रदीप नारनौली आदि सदस्य.
1906 में हुई थी पूजा की शुरुआत
1906 से यहां पूजा की जा रही है. यह पूजा का 111वां साल है. मनईटांड़, गांधी नगर, पुराना बाजार, टिकियापाड़ा के लोगों ने मिलकर पूजा की शुरुआत स्वर्गीय अस्तिना निलोय राय ने की थी. बली प्रथा को लेकर विरोध होने पर उन्होंने अपने घर में पूजा शुरू कर दी. दुर्गास्थान की जमीन खाजूलाल बनारसी लाल पोद्दार ने दान में दी थी. स्वर्गीय राय द्वारा घर में पूजा शुरू करने के बाद समिति ने पूजा की शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version