बरमसिया में टेबलेट-कैप्सूल की प्रतिमा

धनबाद: श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी बरमसिया द्वारा इस साल यहां मेडिसिन से मां की प्रतिमा तैयार की जा रही है. प्रतिमा बनाने में छह क्विंटल मेडिसिन का इस्तेमाल किया जा रहा है. थर्मोकोल के ढांचे पर टेबलेट एवं कैप्सूल की प्रतिमा बनायी जायेगी. मनईटांड़ के कलाकार राजेश रवानी तैयारी में लगे हैं. 1971 में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 7:22 AM
धनबाद: श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी बरमसिया द्वारा इस साल यहां मेडिसिन से मां की प्रतिमा तैयार की जा रही है. प्रतिमा बनाने में छह क्विंटल मेडिसिन का इस्तेमाल किया जा रहा है. थर्मोकोल के ढांचे पर टेबलेट एवं कैप्सूल की प्रतिमा बनायी जायेगी. मनईटांड़ के कलाकार राजेश रवानी तैयारी में लगे हैं.
1971 में हुई पूजा की शुरुआत : यहां दुर्गा पूजा की शुरुआत 1971 में की गयी है. यहां पारंपरिक पूजा की जाती है. षष्टी को बेलवरन के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोला जाता है. बांकुड़ा के ढाकिया ढाक ध्वनि से मां का आह्वान करते हैं. अष्टमी, नवमी को मां का भोग वितरित किया जाता है. अष्टमी के दिन एक हजार महिलाएं प्रसाद की थाली चढ़ाती हैं. कुंवारी कन्या का पूजन दर्शनीय होता है. भावेश घोषाल और तापस घोषाल द्वारा बंगाल रीति-रिवाज से पूजा करायी जाती है.
संदेश देंगी मां की प्रतिमा
समिति के सदस्यों ने बताया कि लोग चिकित्सीय सलाह के बिना ही दवा ले लेते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. प्रतिमा के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना है कि एंटी बायोटिक मेडिसिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें.
सिंदूर खेला होता है खास
विसर्जन से पहले पांच सौ सुहागिन महिलाओं पंडाल में जमा होती हैं. सभी मां का गोद भरती हैं. मिठाई खिलाती हैं. सुहागिनें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सिंदूर लगाती हैं. यहां का सिंदूर खेला देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. इसके बाद बरमसिया छठ तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाती है.
कमेटी के सक्रिय सदस्य
संरक्षक रमेश सिंह, विशुनदेव प्रसाद, अध्यक्ष मदन महतो, सचिव पप्पू यादव, कुल्लू चौधरी व पप्पू पासवान, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सुनील यादव, राहुल मिश्रा, उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील राय, सक्रिय सदस्य राकेश तांती, हरेंद्र महतो, संजय महतो, रॉकी बबलू, विकास महतो आदि.

Next Article

Exit mobile version