डीआरएम ने लिया स्टेशन का जायजा

धनबाद : स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के पहले दिन शनिवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने पूरे स्टेशन पर स्वच्छता का जायजा लिया. साथ ही संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन धनबाद शाखा के जोनल इंचार्ज जीएस मित्तल के नेतृत्व में 250 महिला एवं पुरुष स्वयं सेवकों ने स्टेशन की सफाई की. अभियान में सीनियर डीइएन स्पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:50 AM

धनबाद : स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के पहले दिन शनिवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने पूरे स्टेशन पर स्वच्छता का जायजा लिया. साथ ही संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन धनबाद शाखा के जोनल इंचार्ज जीएस मित्तल के नेतृत्व में 250 महिला एवं पुरुष स्वयं सेवकों ने स्टेशन की सफाई की. अभियान में सीनियर डीइएन स्पेशल राजीव रंजन, सीनियर डीइइजी दिनेश साह, सीएमएस बीके सिंह, डीसीएम एके पांडेय आदि थे. सालों से बंद दरवाजा खुलेगा : साधारण टिकट घर के बगल से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने वाला रास्ता जल्द खुलेगा़ डीआरएम ने रास्ते को ठीक कराकर उसे खोलने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version