12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए चुप नहीं बैठेगा शिक्षक संघ

धनबाद: शिक्षक हित के विभिन्न मामलों में विभावि प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरुद्ध पीके राय कॉलेज शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रभारी कुलपति सुरेंद्र सिंह मीणा से मिलेगा. सोमवार को कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता एसकेएल दास ने की. बैठक में राजनीतिक विज्ञान के डीन डॉ […]

धनबाद: शिक्षक हित के विभिन्न मामलों में विभावि प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरुद्ध पीके राय कॉलेज शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रभारी कुलपति सुरेंद्र सिंह मीणा से मिलेगा. सोमवार को कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता एसकेएल दास ने की. बैठक में राजनीतिक विज्ञान के डीन डॉ आरसी प्रसाद भी मौजूद थे.

क्या हुई चर्चा : कॉलेज में चार शिक्षकों का अब तक छठा वेतन नहीं मिला है. जिनको मिला, उनका एरियर अब तक बकाया है, जबकि विश्वविद्यालय में बिना फिक्सेशन वाले कई शिक्षकों को छठा पुनरीक्षित वेतन का लाभ मिल गया है. बताया गया कि राज्य के अन्य तमाम विश्वविद्यालों में शिक्षक इसका लाभ ले रहे हैं. पीजी में पीके राय कॉलेज में 13 विषयों की पढ़ाई होती है, लेकिन इस मद में कॉलेज को न किसी प्रकार का खर्च मिलता है ना ही लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें. ऐसे में स्नातकोत्तर ( पीजी ) संचालन में आ रही परेशानी से भी प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा.

यह भी तय हुआ कि प्रभारी कुलपति से यह भी मांग की जायेगी कि विश्वविद्यालय में पीजी विभाग की तुलना में पीके राय कॉलेज की स्थिति का आकलन कर हमें संसाधन व शिक्षक मुहैया कराया जाये. बैठक में कॉलेज की कुछ अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें