जेब से आठ लाख के कंगन गायब

धनबाद: रिटायर्ड कर्मी अवधेश शर्मा की जेब से सोने के दो कंगन गायब हो गये हैं. कंगन की कीमत आठ लाख बतायी जा रही है. नूतनडीह निवासीअवधेश शर्मा ने सोमवार की शाम धनबाद थाना आकर शिकायत की. इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि मौखिक शिकायत मिली है. उन्हें लिखित शिकायत देने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 10:09 AM

धनबाद: रिटायर्ड कर्मी अवधेश शर्मा की जेब से सोने के दो कंगन गायब हो गये हैं. कंगन की कीमत आठ लाख बतायी जा रही है. नूतनडीह निवासीअवधेश शर्मा ने सोमवार की शाम धनबाद थाना आकर शिकायत की. इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि मौखिक शिकायत मिली है. उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

क्या है मामला : अवधेश शर्मा घर से अपनी कार से चालक के साथ बैंक मोड़ स्थित एक प्रतिष्ठित सोने की दुकान में पहुंचे. दोनों कंगन को साफ करा जेब में रख लिया. बैंक मोड़ से हीरापुर हटिया में पूजा की समान खरीदारी की. कार में सवार होकर घर पहुंचे व जेब में हाथ दिया तो दोनों कंगन नहीं थे. वह शिकायत लेकर धनबाद थाना पहुंचे. वह यह बता पाने में असमर्थ थे कि कंगन आखिर कहां गिरा या किसी ने निकाल लिया. कभी वह हटिया में कंगन निकाले जाने की बात कह रहे थे. वह अपनी बहू व पोते के साथ धनबाद थाना पहुंचे थे.

दो बाइक चोरी : धनबाद. पॉलिटेक्निक रोड स्थित अपार्टमेंट व आइएसएम परिसर से दो बाइक चोरी चली गयी. सुमित्र अपार्टमेंट निवासी सुधाकर प्रसाद व अजय तुरी ने धनबाद थाना में रपट लिखायी है.