मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट में सेल्स टैक्स का छापा
धनबाद: सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने सोमवार को अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के झरिया पुल व गांधी नगर स्थित गोदाम में छापामारी की. 70 काटरून माल जब्त किया गया. ट्रांसपोर्टर को दस फरवरी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. संयुक्त आयुक्त वीके दुबे को सूचना मिली कि यहां बिना परमिट […]
धनबाद: सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने सोमवार को अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के झरिया पुल व गांधी नगर स्थित गोदाम में छापामारी की. 70 काटरून माल जब्त किया गया. ट्रांसपोर्टर को दस फरवरी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.
संयुक्त आयुक्त वीके दुबे को सूचना मिली कि यहां बिना परमिट के दिल्ली से हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल प्लास्टिक व बरतन आदि गुड्स मंगाये जा रहे हैं. इसके बाद सहायक आयुक्त विनय सिन्हा व मिथिलेश प्रसाद के नेतृत्व में दोनों गोदाम में छापामारी की गयी. जांच में बिना परमिट का 70 काटरून माल पाया गया.
यहां से लाखों के टैक्स आने की संभावना है. इधर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में एक माह में 78 गाड़ी माल जब्त किया गया. 74 गाड़ियों पर जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. चार पर जुर्माना की प्रक्रिया चल रही है. 78 गाड़ी माल पर 40 लाख जुर्माना लगा है. संबंधित ट्रांसपोर्टर ने 18 लाख टैक्स जमा कर दिया है. 22 लाख का मामला ऊपरी अदालत में है.