ढुल्लू-नीरज समर्थक भिड़े, चार घायल

कतरास : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा में संचालित मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक आउटसोर्सिंग कंपनी (एएमपीएलए) में वर्चस्व को लेकर सोमवार की सुबह जनता मजदुर संघ (बच्चा गुट) व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक आमने-सामने हो गये. कंपनी में विधायक समर्थक हरवे हथियार से लैस होकर कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर पर डट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:46 AM
कतरास : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा में संचालित मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक आउटसोर्सिंग कंपनी (एएमपीएलए) में वर्चस्व को लेकर सोमवार की सुबह जनता मजदुर संघ (बच्चा गुट) व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक आमने-सामने हो गये.
कंपनी में विधायक समर्थक हरवे हथियार से लैस होकर कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर पर डट गये. वहीं जमसं समर्थक भागने को विवश हो गये. विधायक समर्थकों ने कंपनी कर्मी सुधीर सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, रूपेश महतो, प्रमोद कुमार व बिनोद कुमार की लाठी-डंडे से पिटाई की. दहशत फैलाने के लिए विधायक समर्थकों ने चार राउंड हवाई फायरिंग की. इस बीच जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष मीट्ठू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय पहुंच कर काम बंद करवा दिया.

Next Article

Exit mobile version