बैठक में नहीं आये ऊर्जा विभाग के अधिकारी
धनबाद: प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड सभागार में सोमवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. इसमें बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव, सीओ प्रकाश कुमार मौजूद थे. बैठक में कई पदाधिकारी 11 की जगह 12 बजे पहुंचे, इसपर समिति के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बिजली विभाग के किसी अधिकारी नहीं आने […]
धनबाद: प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड सभागार में सोमवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. इसमें बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव, सीओ प्रकाश कुमार मौजूद थे. बैठक में कई पदाधिकारी 11 की जगह 12 बजे पहुंचे, इसपर समिति के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बिजली विभाग के किसी अधिकारी नहीं आने पर सदस्यों ने विरोध जताया.
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारी लगातर नहीं आ रहे हैं. इसके खिलाफ उपायुक्त व मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी. कहा कि पंचायत में मुखिया व ग्राम सेवक मनमानी कर रहे हैं.
ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने 231 किसानों को फसल बीमा राशि देने की बात कही. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कन्यादान, लाडली, स्वामी विवेकानंद योजना की जानकारी दी. श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उनका विभाग मजदूरों को 21 तरह की योजनाओं से जोड़ेगा. वहीं सदर प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने 15 दिनों के अंदर ब्लीचिंग का छिड़काव करने की बात कही. उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने कहा कि पेटिया पंचायत के जरमा एवं गंसाडीह गांव में टीकाकरण नहीं हो रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, विकास मिश्रा, मीना देवी, राजेश रजक, सुदामा पासवान आदि थे.