जंपर व जर्जर तार बदलें बिजली री-स्टोर करें

दुर्गापूजा को लेकर बिजली जीएम ने दिया निर्देश... धनबाद : दुर्गापूजा को लेकर एक सप्ताह में तैयारी पूरी करने का निर्देश ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीआर रंजन ने दिया है. श्री रंजन ने सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि पूजा में 10 दिन शेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:29 AM

दुर्गापूजा को लेकर बिजली जीएम ने दिया निर्देश

धनबाद : दुर्गापूजा को लेकर एक सप्ताह में तैयारी पूरी करने का निर्देश ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीआर रंजन ने दिया है. श्री रंजन ने सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि पूजा में 10 दिन शेष रह गये हैं. इस बीच सभी जगहों के खराब एवं पुराने जंपर तथा जर्जर तार बदल दें. बिजली री-स्टोर करने के साथ पूजा पंडालों में कनेक्क्शन देने के लिए आवदेन लें . इससे कितनी बिजली की खपत होगी उसकी जानकारी रहने पर लोड बढ़ने के बाद आनेवाली परेशानी से बचा जा सकता है.
रांची में आज बैठक : ऊर्जा विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की समीक्षा मंगलवार को रांची में होगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को वहां बुलाया गया है.
दूसरे दिन भी रहा बिजली संकट : डीवीसी पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी का असर मंगलवार को भी पड़ा. मनईटांड़ क्षेत्र में दिन में कई बार कटी. इधर दिन के तीन बजे भी डेढ़ से दो घंटे के लिए बिजली कटी रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि कल की अपेक्षा आज स्थिति ठीक रही. बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण थोड़ी परेशानी थी, लेकिन तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.