भूली : दो वार्ड के लिए मात्र चार डस्टबीन, आक्रोश

भूली: नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा से ठीक पूर्व श्रमिक नगरी भूली के वार्ड नंबर 15 व 16 में सिर्फ दो-दो डस्टबीन उपलब्ध कराये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां जेसीबी की कमी है. सफाई मजदूरों की संख्या भी कम है. ऐसे में गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 8:07 AM
भूली: नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा से ठीक पूर्व श्रमिक नगरी भूली के वार्ड नंबर 15 व 16 में सिर्फ दो-दो डस्टबीन उपलब्ध कराये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां जेसीबी की कमी है. सफाई मजदूरों की संख्या भी कम है. ऐसे में गंदगी से महामारी फैलने की आशंका से लोग भयभीत हैं. प्रभात खबर ने पिछले दिनों भूली के वार्ड 15 और 16 में सफाई नहीं होने की खबर प्रमुखता से छापी थी.
समस्या बड़ी, साधन कम : वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि धनबाद नगर निगम से दो डस्टबीन दिया गया है, जो भूली डी ब्लॉक सेक्टर 9 व ई ब्लॉक सेक्टर 2 में लगाया गया है. नगर निगम से जो भी साधन हमें उपलब्ध हो पाता है हम जनता के बीच उस सेवा को देते हैं. समस्या बड़ी है, मगर साधन कम है. निगम से हमने लाइट व डस्टबीन के साथ अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने की मांग की है. जैसे-जैसे योजनाएं स्वीकृत होंगी, जनता को उसका लाभ मिलेगा.
क्या कहते हैं लोग
नीलूकांत सिन्हा (बी ब्लॉक) : भूली में दो वार्ड 15 आैर 16 में 4000 से ज्यादा अावास हैं. आबादी लगभग चालीस हजार से ज्यादा है. नगर निगम सर्वे करे और आवश्यकता के अनुरूप डस्टबीन लगाये.
दिनेश यादव (डी ब्लॉक): नगर निगम के मेयर से हमने शिकायत की थी कि वार्ड 15 में सफाई कार्य ठीक से नहीं की जा रही है. दो डस्टबीन हमारे वार्ड में लगाया गया, जो काफी नहीं है.
मंगल कुमार (डी ब्लॉक सेक्टर 9 ): पार्षद अपने मुहल्ला में सफाई कराते हैं, मगर दूसरे क्षेत्र में सफाई पर ध्यान नहीं देते. दो डस्टबीन लगाने से क्या होगा, जबकि वार्ड 15 बड़ा क्षेत्र है.
मनोज कुमार गुप्ता (महामंत्री, भाजपा भूली मंडल ): भूली में सफाई कार्य संतोषजनक नहीं है. सड़क किनारे सफाई पर तो ध्यान दिया जाता है, मगर गली मुहल्ले के अंदर सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है.
मनोज कुमार सिंह ( अध्यक्ष, कांग्रेस नगर) : मेयर के ईशारे पर पार्षद चिह्नित जगहों पर डस्टबीन लगाकर आम जनता के साथ भेदभाव कर रहे हैं. भूली बड़ा क्षेत्र है यहां अधिक डस्टबीन की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version