ट्रांसफर हो जाये, पर गलत नहीं होने देंगे
धनबाद: नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भले ही मेरा ट्रांसफर हो जाये, लेकिन निगम में गलत होने नहीं देंगे. जो नियम संगत है उसी के अनुसार ही काम होगा. नगर आयुक्त धनबाद में दो महीने के कार्यकाल में पहली बार बुधवार को प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी मॉल […]
धनबाद: नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भले ही मेरा ट्रांसफर हो जाये, लेकिन निगम में गलत होने नहीं देंगे. जो नियम संगत है उसी के अनुसार ही काम होगा. नगर आयुक्त धनबाद में दो महीने के कार्यकाल में पहली बार बुधवार को प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जांच की जायेगी. नक्शा के कारण सिटी सेंटर की नापी नहीं हो पा रही है.
माडा ने नक्शा सौंप दिया है. अंचल अधिकारी से सिटी सेंटर का मोटेशन व अन्य कागजात मांगे गये हैं. एक-दो दिनों के अंदर सिटी सेंटर की नापी करायी जायेगी.
शून्य थी प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि : पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि शून्य थी. एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं थे. मामले में एनयूएलएम के समन्वयक को सस्पेंड कर दिया गया. डोर टू डोर सर्वे कराया गया. दस हजार घरों तक निगम के कर्मी गये और स्पॉट की जांच की. 568 लाभुकों के कागजात सही पाये गये. 297 लाभुकों की पहली किस्त जारी कर दी गयी है. सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. कुल दो हजार लाभुकों की सूची निगम के पास है. पीएमवाइ के वर्कटिकल दो में 177 लाभुकों का अावेदन आया है. 143 लाभुकों का आवेदन बैंक भेजा गया है.
50 करोड़ राजस्व का टारगेट : पिछले वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ रुपया राजस्व आया था. इस बार पचास करोड़ का टारगेट रखा गया है. कॉमर्शियल क्षेत्र में पिछले दिनों अभियान चलाया गया. पहले 30 लाख टैक्स आता था जो अब डेढ करोड़ आने की उम्मीद है. 15 दिनों में विभिन्न संस्थानों में 14 करोड़ का नोटिस भेजा गया है. बीसीसीएल को छोड़कर अन्य बड़े संस्थानों में पचास करोड़ से अधिक होल्डिंग शुल्क भी बकाया है. बड़े-बड़े संस्थानों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
360 एलइडी लाइट लगायी गयी : 360 नयी एलइडी लाइट लगायी गयी हैं. दुर्गापूजा के पहले सभी लाइट जलने लगेगी. पुरानी लाइट के सवाल पर घोलप ने कहा कि चूंकि सरकार के स्तर से पुरानी लाइट को बदला जा रहा है. इसलिए जहां लाइट नहीं जल रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
शौचालय के लिए 49 हजार फॉर्म जेनेरेट किया गया
पदभार लेने तक मात्र 17 हजार ही शौचालय के लिए फॉर्म जेनेरेट हुआ था. दो माह में निगम कर्मियों ने इसकी संख्या बढ़ाकर 49 हजार कर दी. 21 हजार लाभुकों के एकाउंट में पहली किस्त भेज दी गयी.1114 शौचालय बनकर तैयार हो गये हैं. दिसंबर तक निगम क्षेत्र ओडीएफ हो जायेगा.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम प्रगति पर
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम तेजी से चल रहा है. फर्स्ट फेज में दस कांपेक्टर स्टेशन चालू करने की योजना है. छह स्पॉट का एनओसी मिल गया है. एक से दो दिनों में कांपेक्टर स्टेशन का शिलान्यास किया जायेगा. दूसरे चरण में प्रोसेसिंग प्लांट का काम शुरू होगा. प्रोसेसिंग प्लांट का टेंडर भी फाइनल हो गया है. ठोस कचरा प्रबंधन का कुल बजट 258 करोड़ है.
नगर आयुक्त ने गिनायी दो महीने की उपलब्धियां
लंबे समय से संवेदक, पेट्रोल पंप आदि का बकाया था, 15 करोड़ पेमेंट रिलीज किया गया
जांच में गड़बड़ी पर संवेदक का पेमेंट रोका गया
दो सप्लायर को ब्लैक लिस्टेड किया गया
राजा तालाब व एनयूएलएम के लिए जांच टीम गठित की गयी
स्किल डेवलपमेंट के लिए धैया व झरिया में बनेगा सेंटर
बारामुड़ी में ढाई करोड़ का विवाह मंडप का टेंडर फाइनल
पीएमसीएच में नाइट शेल्टर का काम जल्द शुरू होगा
दिसंबर तक 100 मॉडल टॉयलेट बनाये जायेंगे
छह सौ डस्टबीन और मंगाया जा रहा है