धनबाद: बीआरपी-सीआरपी एवं पारा शिक्षकों की संयुक्त हड़ताल का असर चौथे दिन भी स्कूलों में दिखा. गुरुवार को बीआरसी, धनबाद से बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. समन्वय समिति के अध्यक्ष सीनू मंडल ने कहा कि हमें सरकार का आश्वासन नहीं चाहिए. हमारा आंदोलन धीरे-धीरे और विकराल रूप धारण करेगा.
आजसू ने दिया समर्थन : आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन है. अच्छी योग्यता के बावजूद बीआरपी-सीआरपी को काफी कम मानदेय दिया जा रहा है, जो अत्यंत ही खेदजनक है. मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया जाता है तो राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर पार्टी भी उतरने को तैयार है. संजय कुमार रजक ने आंदोलन में सभी बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों को बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की. मौके पर महेश प्रसाद, अब्दुल गफ्फार, रवि राज गुप्ता, गणेश महतो, सोमनाथ प्रसाद, सुजीत महतो, साधन मंडल, संजय महतो, मो फैयाज, मो खालिक आदि मौजूद थे.
बिराजपुर में मशाल जुलूस : पारा शिक्षक महासंघ एवं सीआरपी-बीआरपी संघ ने हड़ताल को सफल बनाने को लेकर गुरुवार शाम को बिराजपुर संकुल में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह एवं सीआरपी राधामोहन पांडेय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला़ जुलूस बिराजपुर संकुल से निकल कर बिराजपुर बाजार होते हुए शिव मंदिर चौक पहुंचा़ इससे पूर्व पारा शिक्षक महासंघ एवं सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक अश्विनी सिंह की अध्यक्षता में बिराजपुर संकुल में हुई़ बैठक में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया़ मौके पर जिला सचिव शेख सिद्दीकी, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष विशु महतो, मनोज दास, मोतीलाल टुडू, योगेश मुर्मू, साधन मंडल, उमेश महतो, राजकुमार महतो, नरेश प्रसाद साव, संजय साव, रोशन पांडेय, लोचन साव, अवधेश किस्कू, रामेश्वर रजवार, कार्तिक साव, योगेंद्र पांडेय, सुभाष कुमार, टीका राम महतो, निरंजन कुमार, संजीत साव समेत दर्जनों पारा शिक्षक व सीआरपी-बीआरपी मौजूद थ़े
मुगमा. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौजूद सीआरपी-बीआरपी व शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर अकुल मंडल, पंकज सिंह, योगेश दत्ता, राजेश कुमार, सौरव, समीर, शंभु कुमार, गोपाल प्रसाद, प्रदीप पंडित, कृष्णा यादव, प्रमोद झा आदि मौजूद थे.
दक्षिणी टुंडी. प्रखंड के पारा शिक्षक व शिक्षा मित्रों ने रैली निकाली. रैली में शामिल पारा शिक्षकों को देख स्कूलों में पढ़ा रहे कई शिक्षक भाग खड़े हुए, जबकि कई ने आंदोलन में शामिल होने की सहमति दी. इस क्रम में प्रखंड अध्यक्ष नवीन चंद्र सिंह ने ओझाडीह कटनियां संकुल में बैठक की. मौके पर आलोक बनर्जी, दयानंद चौधरी, निर्मल कुमार, मनोज पाठक, दिलीप मोदक, रसीद अंसारी, सीआरपी संतोष राय, नयन रंजन, विभूति सिंह, दयानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.
कतरास. पंजाबी मुहल्ला कतरास स्थित नया प्राथमिक विद्यालय परिसर में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चंदन मोदक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव अभिलाषा झा, मानिक महतो, चेतलाल महतो, अजय साव, अशोक सेन, संतोष साह, पवन कुमार, मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे.