पीके राय कॉलेज: इंटर कॉमर्स की पूरक परीक्षा में छात्र फेल, आत्मदाह का हाइ वोल्टेज ड्रामा
धनबाद : प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने की वजह से इंटरमीडिएट कॉमर्स की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण मनु कुमार दास नामक एक परीक्षार्थी ने गुरुवार को पीके राय कॉलेज में आत्मदाह का हाई वोल्टेज ड्रामा किया. कॉलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. एसबी ढाल पर परीक्षा में शामिल होने के बाद भी जबरन अनुपस्थित कर देने […]
धनबाद : प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने की वजह से इंटरमीडिएट कॉमर्स की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण मनु कुमार दास नामक एक परीक्षार्थी ने गुरुवार को पीके राय कॉलेज में आत्मदाह का हाई वोल्टेज ड्रामा किया. कॉलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. एसबी ढाल पर परीक्षा में शामिल होने के बाद भी जबरन अनुपस्थित कर देने का आरोप लगाया. प्राचार्य डॉ. एसके अग्रवाल व टीचर्स पर दबाव बनाने के लिए छात्र कैंपस में एक डिब्बे में आधा लीटर केरोसन लेकर पहुंच गया आैर शरीर पर छिड़कना शुरू कर दिया. उसने एक छात्र संगठन की मदद से कई समर्थक जुटा लिया था, जिन्होंने उसे आत्मदाह करने से रोका.
यह हाई वोल्टेज ड्रामा कॉलेज कैंपस में करीब 20 मिनट तक चला. फिर क्या था अखबारों की सुर्खियां में बने रहने के लिए कई छात्र नेता इस मामले कूद पड़े. उक्त छात्र को पकड़ कर प्राचार्य डॉ.एसके अग्रवाल व प्रो. इंचार्ज वन बी झा के पास ले आये. यहां भी लगभग आधा घंटा तक ड्रामा हुआ. प्राचार्य डॉ अग्रवाल ने मामले में छात्र का सच जानने के लिए विभागाध्यक्ष कॉमर्स एसबी ढाल को भी बुलवा लिया. आत्मदाह करने वाले छात्र के साथ एक अन्य युवक भी था, जो कभी अपने को उसका चाचा, कभी भाई तो कभी टीचर बता ड्रामा में उसकी मदद कर रहा था.
क्या कहते हैं छात्र नेता : मामले में छात्र नेता ऋषिकांत यादव का कहना है कि मामले जांच पड़ताल कर दोषी छात्र व उसके सहयोगी के खिलाफ कॉलेज को सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. छात्र नेता शशि शेखर यादव ने कहा कि कॉमर्स के प्रो. ढाल इससे पहले भी कई परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट को अनुपस्थित कर चुके हैं. ऐसे में इस मामले की जांच करा कर जो भी दोषी पाये जायें, उस पर कड़ी कार्रवाई हो. छात्र एकता संघ का कहना है कि यह आरोप गलत है कि उसने उक्त छात्र को आत्मदाह का ड्रामा के लिए उकसाया. उसने ही सबसे पहले उसे ऐसा करने से रोका.