कांड्रा में नकली सीमेंट व मोबिल फैक्टरी पकड़ायी
बरवाअड्डा:टीम ने कांड्रा स्थित नकली मोबिल बनाने वाली फैक्टरी में छापामारी की. मौके पर 22 ड्रम जला मोबिल, 03 ड्रम रिफाइन मोबिल, 35 पैकेट केमिकल पाउडर जब्त किया. फैक्टरी में काम कर रहे चार मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मालिक झरिया ऊपर कुल्ही निवासी संजय शर्मा को फोन […]
टीम ने दूसरी कार्रवाई कांड्रा में स्थित अवैध रूप से चल रहे सीमेंट फैक्टरी में की. यहां से ढलाई स्पेशल सीमेंट 49 बैग, बंधन सुपर सीमेंट 46 बैग, लारजेज सीमेंट 52 बैग, केमिकल पाउडर 50 किलो का 46 बैग एवं सीमेंट तैयार करने की सामग्री बालू मिट्टी मिला हुआ लगभग 15 टन तैयार सामान जब्त किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्टरी में कार्य कर रहे मजदूरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सीमेंट फैक्टरी के संचालक भागा झरिया निवासी चंदना मंडल से फोन से संपर्क कर फैक्टरी से संबंधित कागजात लाने को कहा.
लेकिन मालिक नहीं पहुंचे. इसके साथ ही एसओजी की टीम ने कांड्रा स्थित शिव शक्ति उद्योग कोयला डिपो में छापामारी कर डिपो के अंदर खड़े एक ट्रक एवं 40 टन अवैध कोयला जब्त किया. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी शंकर कुमार सअनि योगेंद्र प्रसाद, विष्णु सिंह सदलबल पहुंच कर टीम द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त समानों को कब्जे में लिया. पुलिस पूरे मामले की जांंच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. जानकारी हो कि पिछले दिनों एसओजी ने जीटी रोड में मिलावटी तेल के कारोबार का खुलासा छापामारी कर किया था.